22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news बकाया रुपये नहीं देने पर अपराधियों ने गोली मार कर युवक की हत्या की

बगीचा में स्मैक पीने के दौरान बकाया रुपये नहीं देने पर अपराधियों ने गोली मार कर युवक की हत्या कर दी.

नवगछिया तेतरी दोनिया टोला काली मंदिर के संजय सिंह के भट्ठा के पास बगीचा में स्मैक पीने के दौरान बकाया रुपये नहीं देने पर अपराधियों ने गोली मार कर युवक की हत्या कर दी. मृतक की पहचान दोनिया टोला तेतरी के सुभाष राय का पुत्र सार्जन कुमार के रूप में हुई है. सार्जन कुमार बगीचा में अपने साथियों के साथ स्मैक पी रहा था. पिछला बकाया मांगने के दौरान सार्जन कुमार से विवाद हो गया. सार्जन कुमार को उसके साथियों ने गोली मार दी. घटना की जानकारी परिजनों को मिलते ही उसे इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया पहुंचाया. अनुमंडल अस्पताल में चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. पिता सुभाष राय ने बताया कि मैं टेंपो चलाता हूं. मेरा पुत्र अपने साथियों के साथ स्मैक पी रहा था. इस दौरान उसके साथियों ने ही गोली मार दी. एक गोली पेट, दो गोली सीना में लगी है. मेरे पुत्र की अपराधियों ने दो दिन से हत्या का प्लान बना रहे थे. यह बात मैंने अपनी कानों से सुना है. एक दिन पहले पुलिस ने मेरे पुत्र को पकड़ा था. पुलिस ने उसे छोड़ दिया. पुलिस मेरे पुत्र को जेल भेज देती, तो उसका जीवन बच जाता. नवगछिया थानाध्यक्ष ने बताया कि स्मैक के रुपये लेने देन को लेकर गोली मारी गयी है. परिजन के लिखित आवेदन मिलने के पश्चात प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस शव का पोस्टमार्टम करवाने की प्रक्रिया कर रही है. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी भी मौके पर पहुंच कर घटना का जायजा लिया. नवगछिया नप के सभापति के पति प्रेम सागर उर्फ डब्लू यादव भी अस्पताल पहुंच कर मृतक के परिजनों से मिले. छोटा भाई राहुल कुमार ने पुलिस को बताया कि बड़े भाई सार्जन कुमार के साथ बगीचा में मैं भी था. मेरे भाई ने मुझे घर भेज दिया. मेरा भाई अपने साथियों के साथ बैठा था. मैं जैसे ही घर पहुंचा बगीचा में गोली चलने की आवाज आयी. दौड़ कर बगीचा पहुंचा था. मेरे भाई को गोली लगी थी. उसे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. डाॅक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. मां अनिता देवी के विलाप से पूरा अस्पताल गमगीन था. मां विलाप करते हुए हो बाबु हो हमरा बेटा का गोली मारी दैलेके. पत्नी काजल देवी पति की मौत की जानकारी मिलते ही रोते-रोते बेहोश हो रही थी. परिवार के लोग उसके मुंह पर पानी का छिंटा मार कर होश में लाते थे. मृतक अपने पीछे एक पुत्र एक पुत्री छोड़ गया है. स्मैक को लेकर अपराधी हत्या को अंजाम दे रहे हैं. इससे पूर्व भी स्मैक को लेकर कई आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया गया है. चार अप्रैल को भवानीपुर में स्मैक को लेकर ही सोनू कुमार उर्फ शुभम और करण पोद्दार के बीच झगड़े ने हिंसक रूप ले लिया, जिसके बाद दोनों को ताबड़तोड़ गोलियों से छलनी कर दिया गया. इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गयी. इसके अलावा कई घटनाओं को अपराधियाें ने अंजाम दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel