प्रतिनिधि, पीरपैंती
इशीपुर थाना क्षेत्र के शीतलपुर मुरली पहाड़ के समीप प्यालापुर इंग्लिश गांव से मोहर्रम का ताजिया बना कर घर लौट रहे शामपुर निवासी मो खुर्शीद अंसारी के पुत्र मो एहसान अंसारी को अपराधियों ने पीछे से पीठ पर गोली मार दी. घटना के वक्त रोड सुनसान था, जिससे युवक जख्मी अवस्था में वहीं गिर गया. अपराधी घटना को अंजाम देकर भाग गये. इसकी जानकारी इशीपुर थाना के एसआई ब्रजेश सिंह को मिलते ही रेफरल अस्पताल पीरपैंती में जख्मी अवस्था में लाया. चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए मायागंज रेफर कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही एसडीपीओ-2 अर्जुन गुप्ता, इशीपुर थानाध्यक्ष चंदन कुमार अस्पताल पहुंच पीड़ित युवक से घटना की जानकारी ली. पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है