प्रतिनिधि, घोघा
कुलकुलिया में बाल संत त्यागी जी महाराज इंटरनेशनल भिखारी के तत्वावधान में चल रहे नौ कुंडीय शिवशक्ति महायज्ञ के पांचवें दिन श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. श्रद्धालु अहले सुबह से ही पहुंच यज्ञ मंडप की परिक्रमा कर पुण्य के भागी बने. साथ ही यज्ञ क्षेत्र में स्थापित 33 कोटि देवी-देवताओं की पूजा-अर्चना की. यज्ञाचार्य हरेन्द्र शास्त्री काशी वाले के नेतृत्व में यज्ञ मंडप में हवन-पूजन व आहुति करायी गयी. संध्या समय यज्ञ क्षेत्र में लगे मेला को देखने व आरती में शामिल होने के लिए पुरुष महिला एवं बच्चों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. इस दौरान भव्य झांकी की भी प्रस्तुति हुई. जिसे देखने व सुनने के लिए लोगों की भारी भीड़ देर रात तक जुटी रही.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है