– भागलपुर में भाजपा ने मनाया आपातकाल काला दिवस, लोकतंत्र रक्षकों को किया सम्मानित
वरीय संवाददाता, भागलपुर
भाजपा द्वारा देशभर में आपातकाल के काले अध्याय की 50वीं वर्षगांठ काला दिवस के रूप में मनायी जा रही है. इसी कड़ी में बुधवार को भाजपा भागलपुर द्वारा विद्या रेसिडेंसी में आपातकाल के 50वर्ष संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें 45 लोकतंत्र रक्षकों को अंगवस्त्र पहना कर सम्मान कर प्रणाम किया गया. इस अवसर पर एक विशेष प्रदर्शनी भी लगायी गयी, जिसमें 25 जून 1975 से 21 मार्च 1977 तक लगे आपातकाल की घटनाओं, दस्तावेजों व पत्रकारिता पर हुए प्रतिबंधों को चित्रों और दस्तावेजों के माध्यम से प्रदर्शित किया गया. इसकी अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष कुमार ने की.जिस मीसा कानून के तहत लालू यादव को भी जेल में डाला गया, उसी पर उन्होंने अपनी बेटी का नाम रख दिया
बिहार सरकार में केबिनेट मंत्री सह जिला प्रभारी संतोष कुमार सिंह आपातकाल को भारतीय लोकतंत्र का सबसे काला अध्याय बताते हुए कहा कि यह वह समय था जब संविधान और मौलिक अधिकारों को कुचलने का प्रयास हुआ. मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष संतोष कुमार ने कहा कि आपातकाल हमें याद दिलाता है कि लोकतंत्र की रक्षा केवल मत डालने तक सीमित नहीं है, बल्कि इसके लिए संघर्ष और जागरूकता दोनों जरूरी हैं. उन्होंने कहा कि जिस मिसा कानून के तहत बिहार के अन्य नेताओं के साथ लालू यादव को भी जेल में डाला गया था. उसी मीसा कानून को याद करते हुए लालू यादव ने अपनी बड़ी बेटी का नाम मीसा रखा था. वही लालू यादव अब कांग्रेस के गोद में बैठकर राजनीति कर रहे हैं.
देश की जनता ने फिर से लोकतंत्र को बहाल कर लिया
पूर्व जिलाध्यक्ष हरिवंशमणि सिंह ने कहा कि आपातकाल इस देश की जनता के लिए एक चेतावनी थी कि तानाशाही कभी भी लोकतंत्र पर हमला कर सकती है, लेकिन भारत की जनता ने उस दौर में एकजुट होकर लोकतंत्र को फिर से बहाल कराया. इस अवसर पर रतन मंडल, नभय चौधरी,अभय वर्मन, रोहित पांडे, राजकुमार गुड्डू, पवन मिश्रा, रूबी दास, बंटी यादव, राजीव मुन्ना ने संबोधित किया. मौके पर अभय घोष, मुकेश सिंह, वंदना तिवारी, आलोक सिंह बंटू,योगेश पांडे,उमाशंकर, नितेश सिंह, प्रणव दास,राजेश टंडन, डॉली मंडल, रूपा रानी, अभिमन्यु राम, विजय कुशवाहा, चंदन चंद्राकर,निरंजन चंद्रवंशी,आशीष सिंह,अमृतलाल,दिलीप मिश्रा,उत्तम चौधरी, मनीष यादव,सन्नी यादव,दिलीप जायसवाल,सुनिधि मिश्रा, प्रशांत विक्रम, ओमप्रकाश तिवारी, भोला मंडल, स्वेता सिंह,आलोक सिंह, चंदन पांडे, संजय हरि,संजय चौधरी, नविन बन्नी,अरुण मंडल, प्रशांत गंगोत्री, मनीष कश्यप,कुंदन कुमारी, मनोज हरि,रेखा शाह, ज्योति डालूका,चंदन यादव,महेन्दर महलदार,रितेश घोष, पियूष सिंह, जयप्रकाश यादव धर्मेन्द्र नाथ सहाय,निरंजन कुमार सिन्हा आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है