22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. टीएमबीयू में चार साल से सांस्कृतिक गतिविधि बंद, कैलेंडर तक तैयार नहीं

तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में सांस्कृतिक परिषद की गतिविधि चार साल से बंद है.

आरफीन, भागलपुर तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में सांस्कृतिक परिषद की गतिविधि चार साल से बंद है. कैलेंडर तक तैयार नहीं है. लिहाजा पीजी विभागों से सांस्कृतिक कार्यक्रम से छात्र-छात्राएं दूर हो रहे हैं. यही हाल कॉलेजों का भी है. बताया जा रहा है कि साल भर होने वाले कार्यक्रम को लेकर सांस्कृतिक परिषद द्वारा कैलेंडर तक जारी नहीं किया गया है. परिषद के अधिकारी व सदस्य सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन को भूल चुके हैं. वर्ष 2019 में इंटर कॉलेज सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इसके बाद से आयोजन नहीं हुआ है. हालांकि, विवि प्रशासन ने दावा किया था कि सांस्कृतिक गतिविधि का आयोजन नियमित रूप से किया जायेगा, लेकिन इस दिशा में विवि प्रशासन की ओर से पहल नहीं की गयी.

सांस्कृतिक टीम अंतिम बार 2019 में गयी थी बाहर

विवि की सांस्कृतिक टीम आखिरी बार 2019 में इंटर विवि तरंग प्रतियोगिता में भाग लेने पाटलिपुत्रा विवि गयी थी. इससे पहले 2018 में दरभंगा विवि में आयोजित तरंग प्रतियोगिता में शामिल हुई थी. इसमें विवि के छात्र-छात्राओं ने बढ़िया प्रदर्शन करते हुए ट्रॉफी व मेडल जीतकर विवि में नाम रोशन किया था.

छात्र-छात्राओं को इंतजार

कॉलेजों के छात्र-छात्राओं ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि इंटर कॉलेज सांस्कृतिक कार्यक्रम चार साल से आयोजित नहीं की गयी है. ऐसे में उनलोगों का प्रतिभा निखर नहीं पा रही है. आगे बढ़ने का प्लेटफॉर्म नहीं मिल पा रहा है. बताया जा रहा है कि इंटर कॉलेज सांस्कृतिक कार्यक्रम को लेकर लंबे समय से इंतजार कर रहे है.

क्लासिकल म्यूजिक से दूर हुए छात्र

विवि के पूर्व अधिकारी ने बताया कि इंटर कॉलेज सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत छात्रों के बीच क्लासिकल म्यूजिक, शास्त्री, उप शास्त्री, लोक संगीत आदि का आयोजन होता है. इसके अलावा वाद-विवाद, निबंध लेखन, चित्रकला आदि स्पर्धा आयोजित होती थी, लेकिन इसका आयोजन चार साल से नहीं होने पर क्लासिकल म्युजिक सहित अन्य विधाओं से छात्र-छात्राएं दूर हो रहे हैं.

पूर्व कुलपति ने कमेटी में किया था बदलाव

सूत्रों ने बताया कि विवि के पूर्व कुलपति प्रो नीलिमा गुप्ता ने सांस्कृतिक परिषद में बदलाव किया था. इसमें नये शिक्षकों को जोड़ा गया था. नौ सदस्य वाली परिषद बनी थी. प्रो गुप्ता के जाने के बाद परिषद की एक बार भी बैठक नहीं हुई.

नामांकन में कल्चर नाम पर ली जाती है राशि

स्नातक व पीजी में नामांकन के दौरान कल्चर मद में विद्यार्थियों से राशि ली जाती है, लेकिन कल्चर कार्यक्रम के लिए विवि के पास राशि का अभाव है. बताया जा रहा है कि कॉलेजों से भी इस मद का हिसाब विवि को उपलब्ध नहीं कराया गया है.

बोलें अधिकारी

लगातार परीक्षा से कार्यक्रम पर असर – सचिव

विवि सांस्कृतिक परिषद की सचिव प्रो निशा झा ने कहा कि पीजी की लगातार परीक्षा से सांस्कृतिक कार्यक्रम नियमित रूप से नहीं हो पा रहा है. पीजी संगीत विभाग में अकेले शिक्षक हैं. परीक्षा को लेकर प्रश्न पत्र सेट करना होता है. ऐसे में समय नहीं मिलने के कारण सांस्कृतिक कार्यक्रम को लेकर पूरी तरह फोकस नहीं हो पाता है. उन्होंने कहा कि विवि में महत्वपूर्ण कार्यक्रम होते है. सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित की जाती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel