22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Cyber Crime News: कारोबारी को ठगों ने लगा दिया करोड़ों का चूना, लोन दिलाने के नाम पर हुई ठगी

Cyber Crime News: साइबर ठग ने लोन के लिए ग्राहक ढूंढने पर पीड़ित कारोबारी को दो से पांच प्रतिशत का कमीशन देने का लालच दिया. इसके बाद पीड़ित कारोबारी उस साइबर ठग का सत्यापन करने के लिए मुंबई गये और तब उन्हें उसपर पूरी विश्वास हो गया. ठग ने फीस के नाम पर पैसे ट्रांसफर करने को कहा और फिर कारोबारी के अकाउंट की जानकारी चुराकर उसने करोड़ों रुपये निकाल लिये.

Cyber Crime News: बिहार के भागलपुर से करोड़ों रुपये की ठगी का एक मामला सामने आया है. जिले के जोगसर थाना क्षेत्र के एक व्यवसायी से साइबर ठगों ने तीन करोड़ आठ लाख रुपये की ठगी कर ली है. घटना के बाद पीड़ित ने साइबर थाने में इसको लेकर शिकायत दर्ज कराया है.

लोन दिलाने के नाम पर हुई ठगी

पीड़ित का कहना है कि उनके तीन करोड़ आठ लाख रुपये साइबर ठगों ने एक झटके में उड़ा दिये. उनके साथ करोड़ों रुपये की ठगी लोन दिलाने के नाम पर हुई है. पहले उन्हें अपराधियों ने चालाकी से झांसे में लिया और बाद में इतनी बड़ी रकम की ठगी कर ली.

ऐसे शुरु हुआ ठगी का खेल

पीड़ित कारोबारी ने बताया कि सबसे पहले उन्हें अनजान नंबर से एक शख्स ने कॉल किया. उसने फोन पर बातचीत के दौरान कहा कि अगर आपको या आपके जान पहचान में किसी व्यक्ति को लोन लेने की जरुरत है, तो वह उन्हें दिला सकता है. इसके साथ ही उस साइबर ठग ने लोन के लिए ग्राहक ढूंढने पर पीड़ित कारोबारी को दो से पांच प्रतिशत का कमीशन देने का भी लालच दिया. इसके बाद पीड़ित कारोबारी उस साइबर ठग का सत्यापन करने के लिए मुंबई गये और तब उन्हें उसपर पूरी तरह से विश्वास हो गया. जब पीड़ित ने अपने लिए पचास करोड़ के लोन लेने की बात उससे की, तो ठग ने फीस के नाम पर पैसे ट्रांसफर करने को कहा. जिसके बाद कारोबारी के अकाउंट की जानकारी चुराकर उसने करोड़ों रुपये निकाल लिये.

साइबर पुलिस कर रही मामले की जांच

फिलहाल इस घटना के बाद पीड़ित कारोबारी ने साइबर थाने की पुलिस को शिकायत कर दी है. पुलिस ने ठगी का केस दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है. इस ठगी में अपराधियों ने पीड़ित कारोबारी से तीन करोड़ आठ लाख रुपये की ठगी कर ली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel