शारदा झुनझुनवाला आदर्श बालिका उच्च विद्यालय में आयोजित डीएलएड सत्र 2023-25 द्वितीय वर्ष की परीक्षा गुरुवार को शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त संपन्न हुई. परीक्षा में डायट भागलपुर व पीटीईसी फुलवरिया के द्वितीय वर्ष के छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए. डायट भागलपुर के छात्र-छात्राओं ने बताया कि परीक्षा के प्रश्न सामाजिक एवं बाल विकास पर आधारित था. सभी ने सामाजिक एवं विद्यालय बाल विकास के अनुभवों को अच्छे तरीके से प्रश्न के उत्तर दिये. हम सभी को विश्वास है कि परिणाम बेहतर आयेगा. परीक्षा समाप्त होने के उपरांत डायट भागलपुर व पीटीईसी फुलवरिया के छात्र-छात्राएं खुशी मनायी. आपस में मिलकर समाज में भाइचारे का संदेश दिया. सभी ने एक-दूसरे के लिए बेहतर भविष्य की कामना की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है