भारत तिब्बत मैत्री संघ की ओर से रविवार को बूढ़ानाथ रोड स्थित अशोक भवन में धर्मगुरु दलाई लामा का 90वां जन्मदिन मनाया गया. कार्यक्रम का संचालन उमा घोष ने किया. इसमें पूर्व कुलपति प्रो फारूक अली, प्रो मनोज दास, सुनीता घोष, उमाशंकर सिंह, शैलेश दास आदि उपस्थित थे. इधर, स्वाभिमान की ओर से शिक्षण संस्थान मंदरोजा में भी जन्मदिन मनाया गया. ईश्वर से दलाई लामा के स्वस्थ और दीर्घायु होने की कामना की. रंजन कुमार राय ने कहा कि दलाई लामा अपने मुक्त हंसी के लिए दुनिया भर में विख्यात हैं. उनका असली नाम तेनजिन ग्यात्सो है. दलाई लामा तिब्बत के राष्ट्रीय अध्यक्ष और आध्यात्मिक गुरु हैं. वर्तमान में दलाई लामा एक निर्वासन की जिंदगी भारत में जी रहे हैं. राजकिशोर प्रसाद व संस्थापक जगतराम साह कर्णपुरी ने कहा कि दलाई लामा वर्तमान में प्रेम, शांति और अहिंसा के प्रतिमूर्ति हैं. मौके पर प्रेम कुमार सिंह, नवल जी, शिवम कुमार और अजय शंकर उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है