22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur News: आवेदिका को परिवार न्यायालय में डालसा ने उपलब्ध करायी सुनने की मशीन

परिवार न्यायालय भागलपुर में शुक्रवार को एक मानवीय पहल देखने को मिली. एक वाद में उपस्थित आवेदिका को सुनने में परेशानी हो रही थी

संवाददाता, भागलपुर

परिवार न्यायालय भागलपुर में शुक्रवार को एक मानवीय पहल देखने को मिली. एक वाद में उपस्थित आवेदिका को सुनने में परेशानी हो रही थी, जिसे महसूस करते हुए प्रधान न्यायाधीश राज कुमार राजपूत ने फौरन जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डालसा) को उसके सहयोग के लिए निर्देशित किया. दरअसल न्यायाधीश ने आवेदिका से बातचीत के दौरान पाया कि वह ठीक से सुन नहीं पा रही है. पूछे जाने पर आवेदिका ने बताया कि उसकी सुनने की क्षमता बहुत कम है. इसके बाद श्री राजपूत ने तत्काल डालसा सचिव रंजीता कुमारी को आवेदिका की मदद के लिए निर्देशित किया.

सचिव रंजीता कुमारी ने तत्परता दिखाते हुए रेड क्रॉस सोसाइटी से संपर्क किया और दिव्यांगजनों के लिए चल रहे कार्यक्रम के तहत मात्र आधे घंटे में सुनने की मशीन उपलब्ध करा दी. इसके बाद परिवार न्यायालय में ही प्रधान न्यायाधीश राज कुमार राजपूत और प्राधिकार की सचिव रंजीता कुमारी की उपस्थिति में आवेदिका को सुनने की मशीन सौंपी गयी. मशीन मिलते ही आवेदिका काफी प्रसन्न हुई. उसने कहा कि अब वह सब कुछ स्पष्ट सुन पा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel