21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur News: जगतपुर झील में किये जा रहे विकासात्मक कार्यों का डीडीसी ने लिया जायजा

उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह ने प्रखंड के जगतपुर झील का दौरा कर वहां पर्यटन स्थल के रूप में किये जा रहे विकासात्मक कार्यों की प्रगति की समीक्षा की.

प्रतिनिधि, नवगछिया.

उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह ने प्रखंड के जगतपुर झील का दौरा कर वहां पर्यटन स्थल के रूप में किये जा रहे विकासात्मक कार्यों की प्रगति की समीक्षा की. यह पहल झील को एक आकर्षक एवं पर्यावरणीय दृष्टि से समृद्ध पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने की दिशा में की जा रही है. निरीक्षण के दौरान नवगछिया एसडीओ सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे.

डीडीसी ने स्थल पर चल रहे सौंदर्यीकरण, पथ निर्माण, जल संरक्षण, बुनियादी सुविधाओं के सृजन एवं अन्य अवस्थापना विकास कार्यों का जायज़ा लिया. श्री सिंह ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी कार्यों को निर्धारित समय सीमा के भीतर गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण करें ताकि आगामी दिनों में यह स्थल न केवल स्थानीय लोगों के लिए पर्यटन एवं रोजगार का स्रोत बने, बल्कि बाहरी पर्यटकों के लिए भी आकर्षण का केंद्र हो. उन्होंने कहा कि झील के आसपास स्वच्छता, हरित क्षेत्र का विस्तार एवं स्थानीय सांस्कृतिक तत्वों के समावेश से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. इसके साथ ही स्थानीय युवाओं को पर्यटन से जोड़ने एवं उन्हें रोजगारपरक प्रशिक्षण प्रदान करने की योजना भी प्रशासन के स्तर पर विचाराधीन है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel