21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news दो दिन पूर्व पिता की पड़ी थी डांट, पेड़ से लटका मिला शव

इस्माइलपुर थाना विक्रमशिला सेतु पाना नंबर एक के नीचे बबुल के पेड़ से लटका उसका शव मिला. पेड़ से लटका शव

काम के प्रति लापरवाही को लेकर दो दिन पूर्व पिता ने डांट डपट की थी. आज इस्माइलपुर थाना विक्रमशिला सेतु पाना नंबर एक के नीचे बबुल के पेड़ से लटका उसका शव मिला. पेड़ से लटका शव देख ग्रामीणों ने इसकी सूचना इस्माइलपुर थाना की पुलिस को दी. घटना की सूचना पाते ही इस्माइलपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंच जांच की. मृतक की जेब से मिले आधार कार्ड से शव की पहचान हुई. मृतक परवत्ता राघोपुर थाना शंकरपुर का सेवानिवृत आर्मी जवान अजय कुमार उर्फ दरोगी मंडल का पुत्र बीरबल कुमार (25) है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम अनुमंडल अस्पताल नवगछिया में करा अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया. मृतक का भाई निर्मल कुमार ने बताया कि बीरबल कुमार घर में रह कर टोटो चलाते थे. पिता के काम में हाथ बंटाते थे. वह अपने काम के प्रति लापरवाह थे. दो दिन पूर्व पिता ने काम को लेकर डांट डपट की थी. बुधवार की शाम सात बजे घर से खाना खाकर निकला था. पड़ोस में शादी थी. हम लोगों ने सोचा शादी में व्यस्त हो गया है, इसलिए रात में लौट कर नहीं आया. सुबह पुलिस ने फोन कर बताया कि बबुल पेड़ से लटका बीरबल का शव मिला है. परिजनों का कहना हैं कि आमदनी कम होने से वह तनाव में रहता था. उसने टोटो भी बेच दिया था. बीरबल की आत्महत्या ने कई सवाल खड़ा किया है. बीरबल को आत्महत्या करनी ही थी, तो घर में कर लेता. घर में पंखे से लट कर कर अपनी जान दे सकता था. रात में बीरबल ने अपनी मौत की जगह घर से चार किलोमीटर दूर क्यों चुना. गमछा को दो टुकड़ा कर रात में पेड़ पर चढ़ कर बांधा. अपने गले में फंदा बना कर लटक गया. यह कुछ अटपटा लग रहा है. पुलिस हत्या या आत्महत्या को लेकर अनुसंधान कर रही है. इस्माइलपुर थाना के एडिशनल थाना प्रभारी प्रशांत कुमार ने बताया कि घटना की सूचना पाकर स्थल पहुंच कर जांच की. प्रथम दृष्टया यह मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है. पुलिस सभी बिंदुओं पर इस मामले की जांच कर रही है. मृतक के भाई निर्मल कुमार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. एफएसएल की टीम ने भी घटनास्थल की जांच की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel