शाहकुंड सजौर थाना क्षेत्र गोबरांय पंचायत के मोहनपुर गांव के वीरेंद्र शर्मा का पुत्र अमन शर्मा (26) का शनिवार की सुबह 10 बजे आम के पेड़ से लटका शव बरामद हुआ है. युवक के पिता ने गांव के चार लोगों पर हत्या कर मामले को खुदकुशी में तब्दील करने के लिए पेड़ से शव को लटका देने का आरोप लगाया है. घटना की सूचना पर सजौर पुलिस पहुंची और मामले की पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पिता ने घटना के बाबत कहा है कि शुक्रवार की रात्रि होली गाकर घर पहुंचा, तो मेरा पुत्र नहीं आया था. शनिवार के सुबह 10 बजे सूचना मिली कि मेरे पुत्र का शव घर से डेढ़ किलोमीटर दूर गुलाली डाड़ के किनारे आम के पेड़ से लटक रहा है. युवक का शव उसका सर्ट फाड़ गले में फंदा लगा लटका मिला है. पिता ने पुत्र के खुदकुशी करने से साफ इंकार किया है. कहा है कि मेरा पुत्र खुदकुशी नहीं कर सकता है. अमन पिता का दूसरा पुत्र था. वह हरियाणा के गुड़गांव में रह कर कारपेंटर का काम करता था. वह बहन की शादी में शामिल होने कुछ दिन पूर्व घर आया था. अमन का मोबाइल चौकीदार ने बरामद किया है.आरोपित फरार है. युवक की मौत के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था. थानाध्यक्ष सूरज सिंह ने बताया कि पिता के आवेदन प्राप्त होने पर केस दर्ज किया जायेगा. हत्या और आत्म हत्या दोनों बिंदु पर जांच जारी है.
चोरी के मोबाइल के साथ दो चोर गिरफ्तार
सुलतानगंज रेलवे स्टेशन से रविवार को दो मोबाइल चोर को आरपीएफ पुलिस ने पकड़ा. आरपीएफ इंस्पेक्टर फिरोज अख्तर ने बताया कि रेल पुलिस को देख दोनों मोबाइल चोर भागने लगे, जिसे खदेड़ कर पकड़ा गया. पकड़े चोर करण माली व धर्मा माली है. उनके पास से आरपीएफ ने चोरी के तीन मोबाइल, दोनों के पास से ब्लेट, सोने का ढोलना बरामद हुआ. आरपीएफ इंस्पेक्टर ने बताया कि पकड़े गये दोनों मोबाइल चोर को जीआरपी भागलपुर के हवाले किया गया. पर्व के बाद यात्री की भीड़ बढ़ने के बाद रेल पुलिस स्टेशन पर असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रख रही है.नशा की हालत में मारपीट, केस दर्ज
सुलतानगंज मिर्जापुर,डमखोरिया के शंभू तांती ने केस दर्ज कराया है, जिसमें नशा की हालत में घर में घुस कर मारपीट कर जख्मी कर देने, रुपया ले लेने, परिवार को जान मारने का धमकी देने, ईंट- पत्थर चलाने सहित अन्य आरोप लगाया है. थाना में नामजद केस दर्ज कराया गया है. पुलिस ने एक नामजद को गिरफ्तार करपूछताछ कर आवश्यक कार्रवाई कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है