27.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बैजनाथ उवि में कार्यरत किरानी का शव पीरपैंती के दियारा से बरामद

दियारा रसीदपुर बहियार में सोमवार की सुबह पिन्नू शर्मा के खेत में एक अधेड़ व्यक्ति का शव खेत का पटवन करने गये लोगों ने देखा

शंकर दयाल ठाकुर, पीरपैंती दियारा रसीदपुर बहियार में सोमवार की सुबह पिन्नू शर्मा के खेत में एक अधेड़ व्यक्ति का शव खेत का पटवन करने गये लोगों ने देखा. सूचना प्रत्यक्षदर्शियों ने पीरपैंती थाना पुलिस को दी. थानाध्यक्ष पुनि नीरज कुमार, अनि बबलू कुमार सदलबल घटनास्थल पहुंच शव की जांच की. शव से थोड़ी ही दूर एक बाइक खड़ी थी, जिसका कोई दावेदार नहीं था. पुलिस ने उसे मृतक का समझ कर उसके रजिस्ट्रेशन नंबर से मालिक का पता लगाया, तो जानकारी मिली कि उक्त बाइक पूर्णिया जिला के बी कोठी ओरलाहा रघुवंश नगर के स्व रामचन्द्र साह का पुत्र नंदलाल साह (58) के नाम से रजिस्टर्ड है. पुनि ने पूर्णिया जिला पुलिस से संपर्क कर जानकारी ली, तो ज्ञात हुआ कि मृतक की ही बाइक है. मृतक अपने घर से दो दिनों से गायब है. मृतक के बैद्यनाथ उवि में किरानी के रूप में कार्यरत होने की जानकारी मिली. वह विद्यालय में पिछले कई दिनों से अनुपस्थित चल रहा था. पीरपैंती थानाध्यक्ष ने मृतक के परिवार वालों को सूचना दी. मृतक को मार कर उसकी बाइक के करीब सौ मीटर दूर बीच खेत में उसी के ही जैकेट से उसे बांध दिया गया था. एसडीपीओ 2 अर्जुन कुमार गुप्ता घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचे व एफएसएल की टीम व डॉग स्क्वायड को बुला घटनास्थल की जांच की व साक्ष्य एकत्रित किया. मृतक के गले में गहरा जख्म दिख रहा था व बगल में एक ब्लेड मिला, जिसे जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया. एसडीपीओ 2 ने बताया कि सवेरे सूचना मिली कि रसीदपुर बहियार में शव मिला है.उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि मामला हत्या का है, जिसे कई लोगों ने मिल कर अंजाम दिया है. पुलिस वैज्ञानिक पद्धतियों से जांच पड़ताल कर रही है. एफएसएल टीम व डॉग स्क्वायड से घटना स्थल की जांच करायी गयी है. जल्द ही मामले का उद्भेदन किया जायेगा. पुलिस की सूचना पर आये मृतक के पुत्र मनीष कुमार भारती के फर्द बयान पर अज्ञात लोगों पर हत्या करने का मामला दर्ज हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel