गंगा और कोसी नदी के तटबंधों पर जल संसाधन विभाग की ओर से कराये जा रहे कटाव निरोधी कार्यों का समय सीमा 15 जून को समाप्त हो गया. समय सीमा समाप्त होने के बावजूद कुछ जगहों पर कार्य पूरा नहीं हो पाया है. तटवर्त्ती गांव के लोग डरे सहमे हैं. जानकारी के अनुसार बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल कार्यालय नवगछिया की ओर से हर हाल में 30 जून तक कटाव निरोधी कार्य को पूरा करने का निर्देश ठेकेदारों को दिया गया है. अब 30 अक्टूबर तक बाढ़ कैलेंडर के अंतर्गत आवश्यकतानुसार संवेदनशील तटबंधों व स्परों पर फ्लड फाइटिंग के तहत कार्य करवाया जायेगा. बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल कार्यालय नवगछिया के अंतर्गत 98 किलोमीटर गंगा व कोसी नदी में अलग-अलग तटबंध हैं. इन तटबंधों पर बाढ़ के दौरान पानी का दबाव या कटाव होने की सूचना तत्काल विभागीय अभियंताओं को देने के लिए प्रति किलोमीटर पर एक ग्रामीण मजदूर यानि 98 मजदूरों को दैनिक पारिश्रमिक पर रखा जायेगा. रात्रि में रोशनी के लिए जनरेटर की व्यवस्था रहेगी. 12 लाख इसी बैग, 5000 जिओ बैग व मेगा बैग की व्यवस्था रखी गयी है. अचानक कटाव लगने के समय किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए कैंप कार्यालय के पास ट्रैक्टर, एंबुलेंस 24 घंटा सुविधा के साथ उपलब्ध रहेगा. बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल कार्यालय के कार्यपालक अभियंता ई गौतम कुमार ने बताया कि 17 कनीय अभियंता, चार सहायक अभियंताओं को अलग-अलग साईड पर प्रतिनियुक्त किया गया है. फिलहाल कोसी नदी के जलस्तर में मामूली वृद्धि हुई है, फिर भी विभाग की ओर से निगरानी रखी जा रही है. उन्होंने बताया कि इस्माईलपुर-बिंद टोली तटबंध पर टुटान सहित अन्य जगहों पर अभी भी कार्य चल रहा है. टुटान पर कार्य 70 से 80 फीसदी ही हो पाया है. उन्होंने बताया कि शेष बचा कार्य जल्द ही पूरा करा लिया जायेगा.
किसान चौपाल में योजनाओं की दी जानकारी
पीरपैंती प्रखंड के रिफातपुर सीमानपुर पंचायत के पसाहीचक ग्राम मे शारदीय खरीफ कृषि जन कल्याण चौपाल 2025 का आयोजन किया गया. कृषि समन्वयक रामविनय कुमार ने कृषि विभाग की किसान हितकारी योजनाओं की विस्तार से किसानों को बताया. खरीफ में धान बीज वितरण प्रखंड कृषि कार्यालय, पीरपैंती में उपलब्ध है. इच्छुक किसान BRBN के साईट पर आवेदन कर सकते हैं. आत्मा के प्रबंधक परमेश्वर कुमार सिंह ने आत्मा संचालित किसान पाठशाला, जिला के अंदर, बाहर, राज्य के बाहर प्रशिक्षण और परिभ्रमण, प्रकृति खेती के साथ अन्य जानकारी दी. कार्यक्रम में ग्राम निवासी सहित वार्ड सदस्य अलोक कुमार, संजय दास, सोनू यादव, हिमालय यादव सहित किसान कार्यक्रम में मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है