27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news वार्ड सदस्य व उसके परिवार पर जानलेवा हमला

सनोखर थाना क्षेत्र के बेलडीहा गांव स्थित वार्ड 12 के वार्ड सदस्य श्रीधारी पासवान और उनके पूरे परिवार पर जानलेवा हमला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना है

सन्हौला प्रखंड स्थिति सनोखर थाना क्षेत्र के बेलडीहा गांव स्थित वार्ड 12 के वार्ड सदस्य श्रीधारी पासवान और उनके पूरे परिवार पर जानलेवा हमला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना है. पीड़ित वार्ड सदस्य की मां बुधिया देवी ने सनोखर थाना में लिखित शिकायत की है. उसने बताया कि घटना उस वक्त हुई जब बुधिया देवी बहियार में गयी थी. गांव के ही निर्मल पासवान के पुत्र मुकेश पासवान, छोटो लाल पासवान, अजय पासवान, पवन पासवान तथा जितेन्द्र पासवान और कमलेश पासवान ने घर में घुसकर लाठी, डंडा और लोहे की रॉड से हमला करने लगे. हमले में श्रीधारी पासवान और उनके पिता गौरी पासवान जख्मी हो गये. जब पति और बेटा को बचाने मां गयी, तो उन्हें भी लाठी से मार कर घायल कर दिया. बुधिया देवी का आरोप है कि मुकेश पासवान और छोटो लाल पासवान ने उनके साथ मारपीट की और कपड़े फाड़ दिए. घटना के दौरान आरोपितों ने खुलेआम धमकी दी कि तुम लोगों को जान से मार देंगे. घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है. पीड़ित परिवार ने प्रशासन से अविलंब कार्रवाई की मांग कर दोषियों की गिरफ्तारी और परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करने की गुहार लगायी है. सनोखर थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है. सनोखर थानाध्यक्ष रणतेज भारती ने बताया कि दोनों पक्षों से लिखित शिकायत मिली है. पुलिस जांच कर रही है. जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई की जायेगी.

चाकू से जानलेवा हमला करने का आरोपित गिरफ्तार

चाकू से जानलेवा हमला करने के आरोपित को नवगछिया थाना की पुलिस ने गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपित नगरह का केशव सिंह उर्फ राजा है. नवगछिया एसपी ने अपने कार्यालय में पीसी कर बताया कि 16 जून को साढ़े सात बजे नवगछिया थाना को सूचना प्राप्त हुई कि नगरह के राजा झा टोटो से नगहर जा रहे हैं. बिनटोली के पास केशव सिंह उर्फ राजा ने चाकू से जान लेवा हमला कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. टोटो चालक ने जख्मी को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया पहुंचाया. राजा झा की गंभीर हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए भागलपुर अस्पताल रेफर कर दिया गया. घायल के बयान पर नवगछिया थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी. घटना का कारण जख्मी की पत्नी व आरोपित के बीच प्रेम प्रसंग था, जिसका राजा झा विरोध करता था. इसी आक्रोश में आरोपित ने घटना को अंजाम दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel