भागलपुर जेएलएनएमसीएच मायागंज में बंदी वार्ड में भर्ती दो कैदियों की मौत शुक्रवार को इलाज के दौरान हो गयी.मृतकों में पॉक्सो एक्ट मामले में विशेष केन्द्रीय कारा में सजायाफ्ता कैदी सबौर के बैजनाथपुर निवासी प्रेमनारायण मंडल (83) और हत्या के मामले में शहीद जुब्बा सहनी केंद्रीय कारा में बाथ थाना क्षेत्र के सजायाफ्ता मोहद्दीपुर निवासी जयकृष्ण चौधरी(63) है. वरीय पदाधिकारियों के आदेश पर पोस्टमार्टम हाउस नौलखा कोठी में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी जगदीशपुर बीडीओ रघुनंदन की निगरानी में दोनों शवों का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया गया. पोस्टमार्टम समेत मृत्यु के बाद की पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी करायी गयी है. जानकारी मिली है कि जयकृष्ण चौधरी कई तरह की गंभीर बीमारी से पीड़ित था. पांच जून को इलाज के क्रम में उसे पटना रेफर कर दिया गया था. पटना से इलाज के बाद वापस जेल लाया गया था, लेकिन सात जून को उसकी तबीयत फिर से बिगड़ने लगी तो उसे मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के क्रम में मौत हो गयी. दूसरी तरफ प्रेमनारायण मंडल के बीमार हो जाने की स्थिति में जेल प्रशासन ने पांच जून को बंदी वार्ड में इलाज के लिए भर्ती कराया था, जहां इलाज के क्रम में शुक्रवार की सुबह 8.15 बजे उसकी मृत्यु हो गयी. दोनों बंदियों के मृत्यु की सूचना मिलते ही दोनों के परिजन अस्पताल पहुंच गये थे. जानकारी मिली है कि प्रेमनारायण लगभग चार वर्ष से जेल में था, तो जयकृष्ण चौधरी लगभग दो साल से जेल में था. प्रशासनिक पदाधिकारियों के आदेश पर दोनों मृतकों के शवों को उनके घरों तक पहुंचाया गया. दोनों कैदियों की मृत्यु हो जाने के बाद परिजन शोक संतप्त थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है