भागलपुर
टीएमबीयू के पीजी विभागों में छत टूट कर मलबा गिरने का सिलसिला जारी है. शनिवार को पीजी बांग्ला विभाग के छत का मलवा टूट कर गिर गया. उस समय कमरा में दो शिक्षक मौजूद थे. दोनों बाल-बाल बचे. हालांकि, एक-दो मिनट पहले विभागाध्यक्ष भी उस कमरे से निकली थी. घटना के बाद शिक्षकों में दहशत का माहौल है. बता दें कि शुक्रवार को पीजी हिंदी विभाग के छत का भी मलबा टूट कर गिरा था, जिसमें एक छात्र घायल हो गया था.
विभाग के शिक्षक डॉ श्रीकांत कारमाकर व डॉ अमित माेंडल ने बताया कि शिक्षक स्टाफ कमरा में बैठे थे. पठन-पाठन को लेकर चर्चा की जा रही थी. अचानक से छत का मलवा टूट कर कुछ दूरी पर गिरा. विभाग का पूरा भवन जर्जर हो गया. आये दिन मलवा गिर रहा है. उधर, विभागाध्यक्ष प्रो स्नेहालता दास ने बताया कि स्टाफ रूम में शिक्षकों से क्लास संबंधित जानकारी ले रहे थे. दोनों शिक्षक कुर्सी पर बैठे थे. सोफा पर वह बैठीं थी. दो मिनट पहले उस जगह से हटे है. मलवा टूट कर सोफा की तरफ ज्यादा गिरा है. सोफा पर अगर बैठें रहतो, तो उनके साथ अनहोनी हो सकती थी. विभागाध्यक्ष ने कहा कि जर्जर भवन को लेकर कई बार विवि में आवेदन दिया है. विवि इंजीनियर आते है और जायजा लेकर चले जाते हैं.
प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अमन राय ने कहा कि विश्वविद्यालय के इंजीनियर केवल खानापूर्ति कर रहे हैं. जब इंजीनियर मलबा देखने आये, तो सभी छात्र-छात्राओं ने कुछ देर के लिए बंधक बना लिया. हैप्पी आनंद ने विवि प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द सभी विभागों के जर्जर स्थिति को ठीक कराया जाये.
कोटप्रो जवाहर लाल, कुलपति टीएमबीयू
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है