26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news.पीजी आंबेडकर विभाग के छज्जा व छत का मलवा गिरा, बाल-बाल बचे विद्यार्थी

बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की कॉलेजों व पीजी विभागों में जयंती मनायी गयी. उनके विचारों पर चर्चा की गयी, लेकिन टीएमबीयू के पीजी आंबेडकर विभाग के जर्जर भवन पर किसी का ध्यान नहीं गया

भागलपुर बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की कॉलेजों व पीजी विभागों में जयंती मनायी गयी. उनके विचारों पर चर्चा की गयी, लेकिन टीएमबीयू के पीजी आंबेडकर विभाग के जर्जर भवन पर किसी का ध्यान नहीं गया. जबकि बिहार ही नहीं देश का इकलौता विभाग टीएमबीयू में है. भवन पूरी तरह जर्जर हो चुका है. शनिवार को विभाग के ऊपरी मंजिल का छज्जा व छत का मलवा टूट कर गिर गया. ऐसे में विभाग के विद्यार्थी बाल-बाल बचे. इसके बाद विद्यार्थियों व शिक्षकों को अनहोनी का डर सता रहा है. इसकी सूचना देने पर विवि के इंजीनियर मौके पर पहुंचे. जमीन पर गिरा मलवा को देखा और मरम्मत कराया जायेगा कहकर चले गयें.

दूसरी तरफ विभागाध्यक्ष डॉ संजय कुमार रजक ने कहा कि जर्जर भवन की स्थिति को लेकर कई बार विवि के इंजीनियर को पत्र देकर अवगत कराया जा चुका है, लेकिन अबतक इस दिशा में कोई काम शुरू नहीं किया गया है. विभाग में दो सत्र मिलाकर नामांकित 79 छात्र-छात्राएं हैं. कहा कि जल्द मरम्मत नहीं हुआ, तो बड़ा हादसा हो सकता है. कहा कि मामले को लेकर कुलपति से भी अनुरोध करेंगे कि भवन की स्थिति को देखते हुए इजीनियर को निर्देश दिया जाये. वहीं, शोधार्थी कृष्ण गर्ग, बमबम कुमार, अभिषेक आनंद ने कहा कि भवन का मरम्मत कार्य जल्द शुरू नहीं किया जाता है, तो किसी के साथ कभी भी अनहोनी हो सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel