26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news.स्वतंत्रता सेनानी सत्तो बाबू के स्मारक स्थल तक सड़क निर्माण की सीएम से मांग

दरियागंज में सड़क बनवाने की मांग.

सामाजिक कार्यकर्ता सुजीत झा ने सीएमओ व आरसीडी के सचिव को भेजा पत्र शाहकुंड प्रखंड के दरियापुर गांव में मुख्य सड़क से स्वतंत्रता सेनानी पंडित सत्यनारायण चौबे उर्फ सत्तो बाबू के स्मारक स्थल तक सड़क निर्माण कराने की मांग मुख्यमंत्री से की गयी है. इस संबंध में सामाजिक कार्यकर्ता सबौर निवासी सुजीत कुमार झा ने सीएमओ और पथ निर्माण विभाग के सचिव को गुरुवार को पत्र भेजा है. साथ में प्रभात खबर में सड़क के हाल पर प्रकाशित खबर का कतरन भी संलग्न किया है. देश की स्वतंत्रता के लिए अपना सबकुछ दांव पर लगा देने वाले सत्तो बाबू का घर तक पहुंचने के लिए आज ढंग की सड़क नहीं है. इसी परिसर में इनका स्मारक स्थल भी है, जिसके सामने तिरंगा फहरता रहता है. यहां पहुंचने वाले लोगों के पांव कीचड़ से सने जाते हैं. वर्षों से यह सड़क लावारिस जैसी है, जो मुख्य मार्ग से उतरने के बाद स्मारक स्थल तक महज 500 मीटर लंबी है. इस सड़क के किनारे बसी लगभग 600 आबादी वाली नगार बस्ती के लोगों का अपने जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों से विश्वास उठ चुका है. सत्तो बाबू वर्ष 1920 में असहयोग आंदोलन में अपनी भागीदारी दी. अनेक चरखा केंद्रों की स्थापना की. 1930 में इनको रजौन (बांका) कांग्रेस कमेटी का सचिव चुना गया. सितंबर 1932 से अप्रैल 1933 तक कठिन कारावास की सजा झेली. उनके स्मारक स्थल तक जानेवाली सड़क की स्थिति पर गुरुवार को प्रभात खबर ने प्रमुखता से खबर प्रकाशित की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel