शहर के वीआइपी मूवमेंट वाले इलाके सीसी मुखर्जी रोड में वाहनों की रफ्तार तेज हो गई हैं. जिस कारण आकाशवाणी रोड स्थित वाणिज्य कर विभाग मोड़ के पास की सड़क दुर्घटनाओं को निमंत्रण दे रहा है. इस व्यस्त मोड़ पर न तो कोई स्पीड ब्रेकर बना है और न ही स्कूल की छुट्टी के समय ट्रैफिक नियंत्रण के लिए पुलिस की मौजूदगी रहती है. स्थानीय लोगों और बच्चों के अभिभावकों की मानें तो मोड़ के पास स्थित स्कूलों में दोपहर के वक्त बच्चों की छुट्टी होती है, जिस दौरान सड़क पर वाहनों की आवाजाही भी चरम पर रहती है. आकाशवाणी चौक से लेकर एसडीओ कोर्ट के बाहर तेज रफ्तार में गुजरते वाहन कभी भी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकते हैं. स्थानीय दुकानदार ने बताया कि कई बार अभिभावक और बच्चे बाल-बाल बचे हैं. इस सड़क पर ब्रेकर और ट्रैफिक पुलिस की सख्त जरूरत है. प्रशासन से गुहार
लोगों ने इस सड़क पर ब्रेकर की व्यवस्था और छुट्टी के समय ट्रैफिक पुलिस की तैनाती की मांग की है, ताकि भविष्य में किसी बड़ी घटना से बचा जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है