– गांधी शांति प्रतिष्ठान केंद्र और बिजली उपभोक्ता संघर्ष समिति के संयुक्त तत्वावधान में हुई बैठक
वरीय संवाददाता, भागलपुर
गांधी शांति प्रतिष्ठान केंद्र और बिजली उपभोक्ता संघर्ष समिति के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को बैठक हुई. अध्यक्षता प्रकाश चंद्र गुप्ता ने की. बैठक में बिजली की समस्या और केंद्र के कार्यक्रमों पर विस्तार से चर्चा की गयी. वक्ताओं ने कहा कि विद्युत विभाग विद्युत आपूर्ति में लगातार निष्क्रियता बरत रही है. संघर्ष समिति की ओर से बिजली व्यवस्था में सुधार के लिए बार-बार निवेदन किये जाने के बाद भी बिजली का ट्रिपिंग जारी है. मेंटेनेंस के नाम पर बराबर बिजली काटी जा रही है, जबकि विभाग पिछले दशक से ही मेंटेनेंस में लगी हुई है. आज तक मेंटेनेंस पूरा नहीं हुआ है. इससे उपभोक्ताओं को परेशानी होती है और 24 घंटे निर्बाध बिजली देने की मांग आज भी अधूरी है. मेंटेनेंस के नाम पर विद्युत बाधित करना बंद किया जाये. धार्मिक और सार्वजनिक स्थल को कॉमर्शियल श्रेणी से बाहर कर घरेलू उपभोक्ता की श्रेणी में रखा जाये. स्मार्ट मीटर की खामियां दूर हो आदि मांग की गयी.चार को जिला स्थापना समारोह
बैठक में यह भी निर्णय किया गया कि भागलपुर जिला स्थापना दिवस समारोह चार मई को भव्य रूप से गांधी शांति प्रतिष्ठान केंद्र जयप्रभा पथ, काजबली चक भागलपुर में संध्या 4:00 बजे से मनाया जायेगा. इसमें सभी लोग आमंत्रित हैं. बैठक में प्रकाश चंद्र गुप्ता, मो तकी अहमद जावेद, सुभाष कुमार प्रसाद, रिजवान खान, बासुदेव भाई, बाकिर हुसैन, संजय कुमार, कुमार संतोष, डॉ जयंत जलद, प्यारी देवी आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है