क्षतिग्रस्त बांधों को बाढ़ से पहले दुरुस्त करने का निर्देश
सूबे के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने शनिवार को आपदा प्रबंधन, विधि व्यवस्था और आगामी श्रावणी मेला 2025 की तैयारियों को लेकर एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की. समाहरणालय स्थित समीक्षा भवन में हुई इस बैठक में जिला पदाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने उपमुख्यमंत्री को विभिन्न महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार से जानकारी दी. बैठक में बाढ़-सुखाड़ की तैयारी पर खास चर्चा की गयी. उपमुख्यमंत्री ने क्षतिग्रस्त बांधों को बाढ़ से पहले दुरुस्त करने का निर्देश संबंधित कार्यपालक अभियंताओं को दिया गया. श्रावणी मेला की तैयारी को लेकर जिलाधिकारी ने बताया कि विश्व प्रसिद्ध यह मेला इस साल 11 जुलाई से 9 अगस्त 2025 तक चलेगा. पिछले साल 2 करोड़ 11 लाख श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए इस बार बेहतर इंतजाम किये जा रहे हैं. सुलतानगंज जहाज घाट के पास रेलवे की सात एकड़ जमीन पर पर्यटक सुविधाओं का विस्तार किया जायेगा. इसके भूमि हस्तांतरण के लिए अनापत्ति निर्गत करने का अनुरोध किया गया है. उपमुख्यमंत्री ने पिछले साल से भी बेहतर कार्य करने और मेला को अधिक सुसज्जित बनाने के निर्देश दिये. जिलाधिकारी द्वारा पीपीटी के माध्यम से पूर्व में किये गये कार्यों से उपमुख्यमंत्री को अवगत कराया.बैठक में कहलगांव विधायक पवन कुमार यादव, वरीय पुलिस अधीक्षक हृदय कांत, उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी नवगछिया ऋतुराज प्रताप सिंह और अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन कुंदन कुमार सहित सभी संबंधित पदाधिकारी थे.विकास परियोजनाओं में तेजी लाने का निर्देश
बैठक में विधि व्यवस्था के साथ-साथ कई अन्य महत्वपूर्ण परियोजनाओं पर भी चर्चा हुई. इनमें ईएसआईसी अस्पताल की जमीन यानी, सबौर अंचल के कुरपट मौजा में भूमि हस्तांतरण का प्रस्ताव, विक्रमशिला विश्वविद्यालय की स्थापना यानी, कहलगांव अंचल में 215 एकड़ भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू होने, पीरपैंती पावर प्लांट की जमीन अधिग्रहण और गंगा पर रेल ब्रिज से संबंधित भू-अर्जन की स्थिति शामिल थी. उपमुख्यमंत्री ने सभी कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया.मुंगेर टू मिर्जाचौकी: फोरलेन को सितंबर तक करें पूरामुंगेर-मिर्जाचौकी फोरलेन की समीक्षा करते हुए उपमुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि जनता की सुविधा के लिए इस पथ को सितंबर माह से पहले हर हाल में तैयार कर लिया जाये.महत्वपूर्ण बातें-उपमुख्यमंत्री ने क्षतिग्रस्त बांधों को बाढ़ से पहले दुरुस्त करने का निर्देश बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल, भागलपुर व नवगछिया के कार्यपालक अभियंता को दिया.-सुल्तानगंज जहाज घाट के पास रेलवे की 7 एकड़ जमीन पर पर्यटन सुविधाएं बढ़ायी जायेंगी. इस भूमि को बिहार सरकार को हस्तांतरित करने का अनुरोध भी किया गया है.
-सबौर अंचल के कुरपट मौजा में ईएसआईसी अस्पताल के लिए बिहार सरकार की भूमि के सशुल्क हस्तांतरण का प्रस्ताव आयुक्त, भागलपुर प्रमंडल को भेजा गया है.-कहलगांव अंचल के अंतिचक 117 एकड़ और मलकपुर 98 एकड़ में कुल 215 एकड़ भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू करने के लिए अधियाचना विभाग से प्राप्त हुई है.-पीरपैंती में बनने वाले पावर प्लांट के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया जारी है………………गंगा के किनारे सीढ़ी बना आश्रम समेत अन्य स्थानों का रोकेंगे कटाव, गंगा में पानी रोकने की होगी व्यवस्था
-उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने महर्षि मेंहीं परमहंस के जीवन पर आधारित फिल्म मेंहीं एक विचार का पहला लुक जारी किया– कुप्पाघाट आश्रम अंतर्गत संतमत एप्प व वेबसाइट भी लांचसंतमत के प्रवर्तक महर्षि मेंहीं परमहंस महाराज का आशीर्वाद है कि बिहार के लोगों को बाहर मजदूरी करने नहीं जाना पड़ेगा. खुद परमहंस जी की छत्रछाया में जीवन जीया है. यहां एक्सप्रेस-वे का सपना लेकर आये हैं. बिहार में विकास की किरण लाने के लिए कोलकाता से जुड़ने का काम शुरू हो गया है. गंगा किनारे सीढ़ी बनाकर कटाव को रोका जायेगा. गंगा में पानी रोकने की भी व्यवस्था होगी. उक्त बातें उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने रविवार को अखिल भारतीय संतमत सत्संग महासभा की ओर से आयोजित कार्यक्रम में कुप्पाघाट आश्रम में कही. उन्होंने भोजनालय सभागार में महर्षि मेंहीं परमहंस के जीवन पर आधारित फिल्म मेंहीं एक विचार का लुक जारी किया. कुप्पाघाट आश्रम अंतर्गत संतमत एप्प व वेबसाइट की लांचिंग की.उन्होंने कहा कि नालंदा का गौरवशाली इतिहास लौट आया है, अब विक्रमशिला का लौटाने का प्रयास शुरू हो गया है. इससे पहले उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, गुरुसेवी भगीरथ दास महाराज, स्वामी प्रमोद बाबा, स्वामी सत्यानंद महाराज, महासभा के अध्यक्ष अरुण अग्रवाल, महामंत्री दिव्य प्रकाश, उपाध्यक्ष मुकेश जायसवाल, श्रीकृष्ण यादव आदि ने मिलकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. इस दौरान फिल्म का पहला लुक जारी किया गया. फिर संतमत एप्प व वेबसाइट लांचिंग की गयी. मंच का संचालन स्वामी सत्य प्रकाश बाबा ने किया, तो कार्यक्रम का संचालन मंत्री मनु भास्कर ने किया. प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि पूरा परिवार ही सत्संगी है. उनका जन्म खुद गुरु महाराज के आशीर्वाद से हुआ है. बचपन से ही यहां आता रहा हूं. संतसेवी बाबा व हरिनंदन बाबा का आशीर्वाद पाता रहा हूं. सभी पर गुरु महाराज का आशीर्वाद बना रहे.कुप्पाघाट आश्रम मार्ग को अतिक्रमणमुक्त कराया जाये व गंगा कटाव से बचाव की हो व्यवस्थामहासभा के महामंत्री दिव्य प्रकाश ने उप मुख्यमंत्री से फिर एक बार आश्रम के दोनों मार्ग को अतिक्रमण मुक्त कराने व गंगा कटाव के खतरा से बचाने की मांग की. इस पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने गंभीरता से लेने की बात कही. साथ ही कहा कि यह आयोजन आध्यात्मिकता और तकनीक का संगम है. मेंहीं फिल्म और आश्रम के एप्प और वेबसाइट के माध्यम से अब संतमत का संदेश, सत्संग, भजन, साहित्य और मार्गदर्शन देश-दुनिया के कोने-कोने में पहुंचेगा.महासभा के अध्यक्ष अरुण कुमार अग्रवाल ने कहा कि कुप्पाघाट सिर्फ भागलपुर ही नहीं पूरे विश्व पटल के अनुयायियों का प्रमुख केंद्र है. पोर्टल का निर्माण सभी के लिए कल्याणकारी है. इस मौके पर एमएलसी डॉ एनके यादव, पूर्णिया विधायक विजय खेमका, डायरेक्टर दीपक साह, कहलगांव विधायक पवन यादव, बिहपुर विधायक ईं शैलेंद्र, नरपतगंज विधायक जयप्रकाश यादव, मेयर डॉ बसुंधरालाल, भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष कुमार साह, भाजपा नेत्री डॉ प्रीति शेखर, रमेश बाबा, पंकज बाबा, संजय बाबा, प्रियंका चौहान, रवि रंजन आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है