भागलपुर.
विश्वप्रसिद्ध श्रावणी मेला का सुलतानगंज में शुक्रवार को उद्घाटन होगा. इसके साथ ही मेले की विधिवत शुरुआत हो जायेगी और श्रद्धालु गंगा घाट पर जल भर कर देवघर में बाबा भोलेनाथ के शिवलिंग पर जलाभिषेक करने के लिए जाना शुरू कर देंगे. बुधवार को उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के कार्यक्रम के बदले समय से जुड़ी जानकारी जिला प्रशासन को मिली. वे सुलतानगंज राजकीय हेलिकॉप्टर से दोपहर 1.25 बजे लैंड करेंगे. इसके साथ ही उद्घाटन समारोह में भाग लेंगे और इसके बाद 2.25 बजे बांका जिले के बेलहर प्रखंड अंतर्गत धौरी गांव में श्रावणी महोत्सव का उद्घाटन करने के लिए प्रस्थान कर जायेंगे. सुलतानगंज के समारोह में उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा भी भाग लेंगे. दूसरी ओर मेले की तैयारी को लेकर प्रशासनिक महकमा सुलतानगंज में लगातार निगरानी में लगा हुआ है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है