प्रतिनिधि, सुलतानगंज
गंगा दशहरा पर पवित्र उत्तरवाहिनी गंगा में लाखों श्रद्धालुओं ने डुबकी लगायी. लोगों की काफी भीड़ देखी गयी. बिहार, झारखंड सहित कई प्रदेश के श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान किया. खासकर महिलाएं गंगा स्नान कर आम व बताशा चढ़ायी. पंडित संजीव झा ने बताया कि मां गंगा पृथ्वी पर ज्येष्ठ शुक्ल दशमी को ही आयी थीं. इस दिन गंगा स्नान से सारी मनोकामना पूर्ण होती हैं. पंडा समाज द्वारा भी गंगा तट पर विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना की गयी. बाबा अजगैवीनाथ मंदिर में काफी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड जुटी. गंगा तट पर विधि-विधान पूर्वक पूजा-अर्चना किया गया. मंदिर के स्थानापति महंत प्रेमानंद गिरि ने बताया कि गंगा दशहरा पर हजारों श्रद्धालुओं ने बाबा पर जलार्पण कर जीवन को धन्य किया. सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया था. सैकड़ों कांवरिया गंगा जल भर कर बाबाधाम रवाना हुए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है