22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. जयकारा के साथ भक्तों ने निकाली भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा

शहर के विभिन्न स्थानों नया बाजार स्थित जगन्नाथ मंदिर, गिरधारी साह हाट व बड़ी बाटा के समीप मंदिर से शुक्रवार को भगवान जगन्नाथ की भव्य रथ यात्रा निकाली गयी.

शहर के विभिन्न स्थानों नया बाजार स्थित जगन्नाथ मंदिर, गिरधारी साह हाट व बड़ी बाटा के समीप मंदिर से शुक्रवार को भगवान जगन्नाथ की भव्य रथ यात्रा निकाली गयी. जगह-जगह श्रद्धालुओं ने भगवान जगन्नाथ की पूजा-अर्चना कर शोभायात्रा का स्वागत किया. भगवान जगन्नाथ अब मौसी के घर पहुंच चुके हैं, नौ दिनों के बाद फिर रथयात्रा कर भगवान अपने घर लौट आयेंगे. वहीं चंपानगर से भी भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा निकाली गयी. गाजे-बाजे के साथ निकली रथयात्रा नयाबाजार स्थित जगन्नाथ मंदिर से आकर्षक रथ पर भगवान जगन्नाथ जी को लाइट बत्ती व फूलों से सजा कर विधिवत पूजन कर आसीन किया गया. गाजे-बाजे के साथ भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकाली गयी. द्वितीया तिथि को अपनी मौसी के घर रथ पर विराजमान होकर भाई बलराम और बहन सुभद्रा के साथ भगवान जगन्नाथ पहुंचे. इससे पहले दोपहर 12 बजे छप्पन भोग लगाया गया. रथयात्रा में साथ चलने वाले श्रद्धालु भगवान जगन्नाथ का जयकारा लगा रहे थे. रथयात्रा का संचालन मंदिर के पुजारी पंडित समीर मिश्रा ने किया. शोभायात्रा में कैलाशनाथ वाजपेयी, पंडित सौरभ मिश्रा, आनंद मिश्रा, हिमांशु कुमार, प्रदीप श्रीवास्तव, चंद्रशेखर पांडेय, रंजीत मंडल, गोविंद शर्मा, विकास शर्मा आदि का योगदान रहा. बाटा गली की रथ यात्रा में शामिल हुए सैकड़ों श्रद्धालु इधर, बाटा गली स्थित मंदिर से रथयात्रा निकल कर वेराइटी चौक, खलीफाबाग, खरमनचक, दीपनगर, बूढ़ानाथ चौक, नयाबाजार, स्टेशन चौक होते हुए फिर मंदिर पहुंच कर पूरी हुई. इससे पहले भगवान की आरती हुई. रथयात्रा में सेवायत सुशील कुमार मिश्रा, मुकेश मिश्रा, राकेश मिश्रा, कंचन मिश्रा, प्रिया झा, नाव्या, संजीव झा, रितु मिश्रा, आशा झा, उषा देवी समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल थे. गिरधारी साह हाट की रथयात्रा में गूंजा जयकारा गिरधारी साह हाट की रथयात्रा हाट स्थित मंदिर परिसर से निकाली गयी, जो स्टेशन चौक, मुख्य बाजार व आसपास क्षेत्रों से होते हुए मंदिर में पूरी हुई. रथयात्रा का नेतृत्व मिथिलेश कुमार ने किया. कार्यक्रम में महादेव साह, प्रवीण कुमार, डॉ साम्बे, अंकित समेत गिरधारी साह हाट के दुकानदार शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel