सन्हौला धानुक संवाद चौपाल के संस्थापक सदस्य सह महेशपुर घनश्यामाचक पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अजय मंडल के आकस्मिक निधन पर भूड़िया पंचायत की पूर्व मुखिया सुलेखा देवी के आवास पर राजकुमार मंडल की अध्यक्षता में शोक सभा हुई. शोक सभा में मृत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा. उनके तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. वक्ताओं ने कहा कि अजय मंडल समाजवादी विचार के थे. समाज के उत्थान के लिए हमेशा संघर्ष करते थे. वह धानुक संवाद चौपाल के संस्थापक व कोषाध्यक्ष थे. उनके निधन से धानुक संवाद चौपाल को अपूर्णीय क्षति हुई है. मौक पर शिवदानी पटेल, मनोहर मंडल, विक्रम मंडल, पंचानंद मंडल, संजय मंडल, मंसूर आलम, सुबोध यादव, राजन कुमार, प्रमोद मंडल सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.
बुद्धूचक के लापता युवक का शव साहिबगंज से बरामद
कहलगांव बुद्धूचक थाना क्षेत्र के एकडारा गांव से करीब 12 दिन पूर्व लापता युवक रंजन सोनी का शव मंगलवार को साहिबगंज जिला के बोरियो थाना क्षेत्र से बरामद हुआ है. रंजन सोनी मोती माला बेचने, सोने, चांदी का जेवरात आदि साफ करने का काम करता था. मृतक रंजन सोनी के भाई राहुल सोनी ने बताया कि उसका भाई मोती माला बेचने के साथ-साथ आभूषण साफ करने का काम करता था. वह घूम-घूम कर अलग-अलग क्षेत्र में मोती माला बेचा करता था. उक्त कार्य करने लिए बोरियो थाना क्षेत्र दुर्गा टोला के आसान बोना गांव पहुंचा था उक्त गांव के ग्रामीणों ने रंजन सोनी को बच्चा चोर, किडनी चोर समझ कर उसे पेड़ से बांध जम कर पिटाई कर दी, जिससे उसकी मौत हो गयी और गांव से कुछ दूर उसे जमीन में दफन कर दिया. राहुल ने गांव के चार लोगों पर निर्मम हत्या कर लाश को दफना देने का मामला बोरियो थाना में दर्ज कराया है. घटना पर छात्र जदयू विश्वविद्यालय अध्यक्ष एहसानुल डेविड ने शोक व्यक्त किया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है