प्रतिनिधि, सबौर
मसाड़ू गांव में गंगा नदी किनारे बने घरों को कटाव में विलीन होने से बचाने के लिए कार्य एजेंसी शालिनी सिंह द्वारा प्लास्टिक थैले में बालू भरवाकर दिया जा रहा है.वहां काम करवा रहे मुंशी अनीश ने बताया कि हमलोग छाड़न से गंगा का सूखा बालू थैला में श्रमिकों द्वारा भरवा कर नाव से कटाव स्थल तक लाते हैं फिर श्रमिकों द्वारा उसे बचाव कार्य में व्यवस्थित करते हैं. ताकि बचे हुए घर आने वाले बाढ़ में कटाव से बच सकें. एजेंसी के इंजीनियर चंदन ने बताया कि यह काम 27 करोड़ रुपये का है. इस काम को मसाड़ू से लेकर इंग्लिश फरका घोषपुर तक करना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है