पीरपैंती प्रखंड के प्रियदर्शिनी विवाह भवन में लोजपा (आर) प्रखंड इकाई की बैठक प्रखंड अध्यक्ष सौरभ कुमार साह की अध्यक्षता में हुई. 19 जुलाई को नव संकल्प सभा पोलो ग्राउंड मुंगेर में हिस्सा लेने के लिए अधिक से अधिक तथा प्रत्येक बूथ से कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम में शामिल होने को लेकर आवश्यक चर्चा की. उपस्थित पंचायत अध्यक्षों को निर्देश दिया गया. इस अवसर पर प्रभारी के रूप में आये प्रदेश सचिव मो कलीमुद्दीन ने कार्यकर्ताओं से आह्वान करते हुए कहा कि प्रत्येक बूथ से भागीदारी सुनिश्चित करना होगा. मौके पर राजा गोस्वामी, राजीव पोद्दार, रविंद्र पोद्दार, विष्णु मंडल, रंजीत कुमार जायसवाल, विभु ओझा, रोहित मंडल, संजय कुमार शाह, कुंदन कुमार, रोहित मंडल, बनारसी रविदास, विक्की कुमार, ललन पासवान, मनोज कुमार, विजय कुमार साह, एंथोनी भगत मौजूद थे.
वज्रपात से युवक की मौत
अकबरनगर थाना क्षेत्र के श्रीरामपुर दियारा में सोमवार देर शाम तेज बारिश के दौरान हुई वज्रपात की चपेट में आने से एक युवक का मौत हो गयी. मृतक नगर पंचायत के वार्ड संख्या आठ निवासी सुभाष राय का 23 वर्षीय पुत्र इशांत कुमार उर्फ मिलन राय है. परिजनों ने बताया कि इशांत कुमार दियारा में मवेशी को चारा खिला रहा था. इसी बीच हादसा हुआ. बताया जा रहा है कि वज्रपात की चपेट में आने से वह घायल हो गया, जिसके बाद आसपास के लोगों चिकित्सक के पास ले गये, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अंजीत कुमार, वार्ड पार्षद पिन्टू कुमार सहित कई लोगों ने दुख प्रकट किया है. थाना पुलिस ने सूचना पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिये भेजा. सीओ रवि कुमार ने बताया कि वज्रपात से युवक की मौत होने की जानकारी मिली है. कागजी प्रक्रिया पूरी कर सहायता राशि दी जायेगी.
फायरिंग का आरोप, पुलिस कर रही जांच
पीरपैंती प्रखंड के गोविंदपुर मोहनपुर के मंटू मंडल ने प्राथमिकी दर्ज कराते हुए लाली मिश्र पर गाली गलौज और गांव से बाहर फायरिंग करने का आरोप लगाया. पीरपैंती थाना की पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है