21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news कर्मशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम में किसान रजिस्ट्री पर चर्चा

शिल्प प्रशिक्षण सभागार में बुधवार को आत्मा की ओर से आयोजित प्रखंड स्तरीय शारदीय ( खरीफ ) कर्मशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम में किसान रजिस्ट्री पर चर्चा हुई

नारायणपुर प्रखंड परिसर के शिल्प प्रशिक्षण सभागार में बुधवार को आत्मा की ओर से आयोजित प्रखंड स्तरीय शारदीय ( खरीफ ) कर्मशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम में किसान रजिस्ट्री पर चर्चा हुई. उद्घघाटन नवगछिया अनुमंडल कृषि पदाधिकारी राजेश कुमार, प्रशिक्षु अनुमंडल कृषि पदाधिकारी कुमार शुभम, कृषि वैज्ञानिक एसएस त्यागी व मृदा वैज्ञानिक डाॅ बिमल कुमार व बीटीएम गौरव कुमार सहित अन्य लोगों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया. कृषि पदाधिकारी राजेश कुमार ने किसानों से संवाद कर खेती-किसानी से जुड़ी जानकारी ली. उन्होंने किसान रजिस्ट्री व स्मार्ट फोन में बिहार कृषि मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड करने का सुझाव दिया. आत्मा की योजना किसान पाठशाला, परिभ्रमण, बकरी व मुर्गी पालन और मशरूम की खेती की जानकारी दी गयी. बीरबन्ना की आशा देवी ने कृषि सलाहकार पर बीज वितरण की जानकारी नहीं देने की शिकायत की. रायपुर के अमरेंद्र कुमार ने विभाग से उपलब्ध कराये गये बीज का कम उगने का जानकारी वैज्ञानिकों से साझा की. कुछ किसानों ने बीज वितरण को लेकर असंतोष जताया. कृषक गौतम गोविंदा ने पंचायत वार बीज वितरण की मांग की. इस मामले में पदाधिकारी ने संबंधित कर्मी को आवश्यक निर्देश दिये. कृषि सलाहकार को किसानों से समन्वय बनाने की सख्त हिदायत दी. जीविका की श्वेता कुमारी व गिरिजा देवी ने श्री विधि से उगायी गयी फसल के बारे में बताया कि यह सामान्य उत्पादन से तिगुना उपज देता है. वैज्ञानिक एसएस त्यागी ने फसल में खरपतवार नियंत्रण, दवाई का छिड़काव व बुआई-कटाई की अवधि के बारे में बात रखी. मृदा वैज्ञानिक डाॅ बिमल कुमार ने मृदा स्वास्थ्य कार्ड व जैविक खेती के बारे में बताया. मौके पर लेखापाल आरोही अभिनव, पवन कुमार, उत्तम कुमार, ब्रजेश कुमार झा , कमल किशोर, राकेश रौशन, बम शंकर साह, उमेश पोद्दार , सुमन कुमारी, शांति कुमारी, वरूण झा, कृषि सलाहकार व सैकड़ों किसान मौजूद थे.

शराब के नशे में आरोपित गिरफ्तार

नवगछिया नदी थाना की पुलिस ने शराब के नशे में आरोपित को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपित खरीक थाना के लोकमानपुर का मुकेश कुमार है. आरोपित की पुलिस ने मेडिकल जांच करवायी. मेडिकल जांच में मुकेश कुमार शराब के नशा में पाया गया. आरोपित के विरुद्ध बिहार मद्य निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी. पुलिस ने आरोपित को जेल भेजने के लिए न्यायालय में उपस्थित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel