कहलगांव के पूरब टोला वार्ड 15 के पांडे गली में आयोजित श्रीराम कथा के तीसरे दिन कथा वाचिका साध्वी बृजकिशोरी ने सती शिव संवाद पर विस्तार से प्रकाश डाले. उन्होंने कहा कि श्रीराम कथा की महिमा अपरंपार है. तीसरे दिन कथा श्रवण के लिए भक्तों की भीड़ लगी रही. इस अवसर पर शिव बारात की मनमोहक झांकियां की प्रस्तुति दी गयी. कथा पंडाल भोले बाबा के जयकारे से गुंजायमान हो उठा.
लक्ष्मीपुर यज्ञ व भागवत कथा में उमड़ी भीड़
पीरपैंती प्रखंड के लक्ष्मीपुर योगी बाबा स्थान में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के तीसरे दिन परमहंस स्वामी ज्ञानानन्द सरस्वती जी महाराज ने बताया कि जगत पिता परमेश्वर को प्रसन्न कर लेना एक बात है, परंतु जन्म देने वाले पिता को अधोगति से बचा लेना विलक्षण बात है. श्रीमद्भागवत संहिता ईश्वर भक्ति और पितृ भक्ति का अद्भुत संगम हैं. भक्त प्रहलाद की सर्वत्र भगवदमयी दृष्टि ने खंभे से भगवान नृसिंह को प्रकट कर दिया, ईश्वर सत्ता सर्वत्र व्याप्त है. धरती, आकाश व पाताल का कोई कण खाली नहीं है. सही मन से ईश्वर का ध्यान करें, तो ईश्वर साक्षात सामने आ जाते हैं. श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर भागवत कथा कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस दौरान लोजपा अध्यक्ष सौरभ साह, डॉ उदय यादव, जयजय राम राय, मुख्य यजमान सियाराम पाण्डेय, संतोष पाण्डेय, श्रीनिवास यादव, फेकन गोंड सहित अन्य धर्मपरायण लोग उपस्थित थे.कांग्रेस नेता ने माई बहन मान योजना की दी जानकारी
शाहकुंड अंबा पंचायत के किशनपुर फुलवरिया गांव में सुलतानगंज विस अध्यक्ष गौरव कुमार की अध्यक्षता में कार्यक्रम हुआ. सुलतानगंज विस क्षेत्र के पूर्व विधायक प्रत्याशी ललन कुमार ने कहा कि राज्य में महागठबंधन की सरकार बनने पर महिलाओं को माई बहन मान योजना के तहत 2500 रुपये प्रतिमाह दिया जायेगा. मौके पर अशोक यादव, मो शहंशाह मौजूद थे.सांसद की टीम ने किया कटाव निरोधी कार्यों का निरीक्षण
सांसद कार्यालय से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया कि नवगछिया अनुमंडल में कराये जा रहे कटाव निरोधी कार्यों का निरीक्षण सांसद कार्यालय टीम ने किया. कुछ जगहों पर कार्य संतोषजनक पाया गया, तो कुछ जगहों पर कार्य मानक के अनुसार नहीं होने की बात कही गयी. सांसद के माध्यम से कराये गये घटिया कार्यों की शिकायत जल संसाधन विभाग से करवायी जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है