संवाददाता, भागलपुर
तिलकामांझी थाना क्षेत्र के भीखनपुर गुमटी नंबर एक और दो वार्ड संख्या 34, 35 एवं 36 में रेलवे पटरी किनारे अतिक्रमण हटाने की कर्रवाई से स्थानीय लोग हताश और परेशान हैं. कार्रवाई की सूचना मिलने पर नगर निगम पार्षद अमित कुमार टिंकल और भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष कुमार मौके पर पहुंचे. दोनों ने वहां रह रहे लोगों से बातचीत की और तत्काल डीएम, डीआरएम मालदा डिवीजन और सीओ जगदीशपुर से फोन पर संपर्क कर समाधान की मांग की.सीओ ने सोमवार तक भूमिहीनों की सूची उपलब्ध कराने को कहा है. पार्षद और भाजपा नेता ने मांग की कि शहर में उपलब्ध निकटवर्ती सरकारी जमीन पर इन लोगों को पुनर्वास कराते हुए ही हटाया जाए. साथ ही विकास कार्यों को एक साथ न कर चरणबद्ध (फेज़ वाइज) तरीके से करने का सुझाव दिया. रेलवे अधिकारी ने भी कहा कि विभाग यथासंभव सहयोग को तैयार है लेकिन स्थानीय लोगों से भी सहयोग की अपेक्षा है. मौके पर जीवन पासवान, कुंदन तांती, बमबम हरी सहित कई स्थानीय लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है