कटिहार-बरौनी रेलखंड पर नारायणपुर-बिहपुर के बीच स्थित बलाहा गांव के गंगा घाट के पास बनाये जा रहे रेल पासिंग पुलिया (भंवरा) का ग्रामीणों ने विरोध किया. उनका कहना है कि यह निर्माण कार्य बाढ़ के समय क्षेत्र की सुरक्षा के लिए खतरा बन सकता है. ग्रामीणों को आशंका है कि जब गंगा नदी उफान पर होगी, तब यह पुलिया पानी के प्रवाह को बाधित करेगी. जिससे बलाहा समेत आसपास के गांवों में बाढ़ आ सकती है. इससे जन-धन की हानि और आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो सकता है.
अव्यवस्थित ढंग से हो रहा निर्माण, ग्रामीणों को होगी परेशानी
स्थानीय जनप्रतिनिधि और भाजपा नेता चितरंजन सिंह कुशवाहा ने कहा कि “यह निर्माण अव्यवस्थित ढंग से किया जा रहा है और इससे संभावित बाढ़ के समय ग्रामीणों की मुश्किलें बढ़ जाएगी. सूचना पर बिहपुर विधायक ई शैलेंद्र शनिवार को स्वयं कार्यस्थल पहुंचे और स्थानीय ग्रामीणों की बातों को गंभीरता से लेते हुए संबंधित रेलवे अधिकारियों से वार्ता की. उन्होंने कार्यस्थल पर ही निर्माण कार्य को तत्काल रोकने का आग्रह किया और मामले की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी. निर्माण कार्य स्थगित कर दिया गया है और रेलवे विभाग व स्थानीय प्रशासन के बीच वार्ता जारी है. मौके पर राजू शर्मा, रमेश सिंह, बबलू सिंह, वेदानंद सिंह समेत कई ग्रामीण मौजूद थे.चिकित्सकों और शिक्षकों ने भी किया योग
बिहपुर सीएचसी में योग शिविर लगा. हेल्थ मैनेजर मनीष कुमार भट्ट ने बताया कि यह शिविर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मुरारी पोद्दार की देखरेख में सपन्न हुआ. जिसमें योग प्रशिक्षक सुबोध मिश्रा ने लोगों को योग के द्वारा स्वस्थ जीवन जीने के गुर बताया. साथ ही विभिन्न योग आसनों को कराते हुए सभी योग को अपने दैनिक जीवनशैली का अंग बना लेने को कहा इस योग शिविर में डॉ विवेक कुमार, लिपिक नीरज कुमार, बीएनएमई अभिषेक कुमार, एएनएम व आशा समेत सभी स्वास्थ्यकर्मी आदि ने भी योग किया. प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में बच्चों के साथ शिक्षकों के साथ योग किया.महिला हत्याकांड में राजद ने की मुआवजे की मांग
खरीक प्रखंड के तुलसीपुर बगीचे में हुए अम्भो निवासी महिला हत्याकांड को लेकर पीड़ित के परिजन से राजद नेता राज्य परिषद सदस्य अवनीश कुमार मिलने पहुंचे एवं सरकार से न्याय की मांग करते हुए परिवार को मुआवजा के तौर पर 10 लाख रुपये देने की मांग की. परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की भी मांग की. मौके पर पुलिस जिला नवगछिया के राजद जिला अध्यक्ष अलख निरंजन पासवान, युवा राजद जिला अध्यक्ष अमन आनंद, अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष महेश फौजी, महिला जिला अध्यक्ष सीमा जसवाल, तुलसीपुर मुखिया उमेश यादव, पूर्व प्रमुख अमरेन्द्र सिंह निषाद, नारायणपुर राजद प्रखंड अध्यक्ष केदार शर्मा, जिला उपाध्यक्ष सतीश कुमार यादव, मणिलाल पासवान, कलीम खान समेत कई राजद कार्यकर्ता मौजूद थे.कट्टा और गोली के साथ युवक गिरफ्तार
बिहपुर थाना प्रशासन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर अमरी विषणपुर में की गयी छापामारी के क्रम में वहां के स्थाई निवासी गौतम मंडल को एक देशी कट्टा एवं दो कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया. बिहपुर थाना के दलबल के साथ एसआई अशोक कुमार जब पहुंचे तो उन्हे देखते हीं गौतम मंडल भागने लगा. गौतम मंडन को खदेर कर गिरफ्तार करते हुए कट्टा व कारतूस बरामद कर लिया गया.
महिला को मारपीट कर किया घायल
बिहपुर-जमालपुर पंचायत के वार्ड नंबर दो निवासी महिला व उसके देवर को मारपीट कर घायल कर दिया गया. महिला ने केस दर्ज कराने के लिए झंडापुर थाना में आवेदन दिया. जिसमें गांव के ही फिरोज, मुबारक, इनजीन, बौका, पप्पू भाट, मिस्टर, सोलजर, सुट्ठा, मोहन, भुटना, अकरम व बबलू को नामजद किया है. आरोप है कि महिला शुक्रवार को आम चुनने गयी थी. जहां नामजदों ने छेड़खानी की. विरोध किया तो मारपीट करने लगे. मेरा देवर राहुल व सुर्दशन बीच बचाव करने आया तो उसके साथ भी मारपीट की. घायलों ने बिहपुर सीएचसी में इलाज कराया. झंडापुर थानाध्यक्ष विश्वबंधु कुमार ने बताया कि आवेदन के आलाेक में पुलिस मामले की जांच कर रही है.दुकान में चोरी करनेवाला गिरफ्तार
झंडापुर थाना क्षेत्र के एक दुकान में बीते सप्ताह ही चोरी की घटना हुई थी. जिसको लेकर दुकानदार ने थाना में केस दर्ज कराया था. इस मामले में पुलिस ने औलियाबाद से बादल कुमार को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी को पुलिस अभिरक्षा में शनिवार को कोर्ट में प्रस्तुत किया गया. जहां से उसे जेल भेज दिया गया.महिला की हत्या के आक्रोश में 27 को धरना-प्रदर्शन
बसपा के अजय कुमार रविदास ने 27 जून को खरीक थाना के पास शांतिपूर्ण धरना-प्रदर्शन का आयोजन को लेकर एसडीओ कार्यालय में आवेदन दिया है. अजय रविदास ने बताया कि चकमैदा की सुगुनी देवी की हत्या के विरोध व परिजनों को न्याय दिलाने की मांग को लेकर धरना-प्रदर्शन का आयोजन 27 जून को खरीक थाना के पास होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है