भागलपुर सिख धर्म के पांचवें गुरु अर्जन देव जी महाराज की शहीदी गुरुपर्व पर मुख्य बाजार स्थित गुरुद्वारा मुख्य द्वार पर आमलोगों के बीच कच्ची लस्सी का वितरण किया गया. इसी क्रम में गुरु सिंह सभा परिसर में सामूहिक अरदास हुआ. संरक्षक खेमचंद बचयानी ने कहा कि गुरु अर्जुन देव महाराज को 1604 में मुगल शासक जहांगीर ने अनेक प्रकार की शारीरिक यातना देकर धर्म परिवर्तन कराने का प्रयास किया. बावजूद इसके उन्होंने सच्चे स्वर में अस्वीकार कर दिया. इसी याद में पूरे देश में हिंदी माह के जेठ के 24 में दिन गुरुद्वारों में कच्ची लस्सी का वितरण किया जाता है. कच्ची लस्सी में दूध, पानी, चीनी, गुलाब जल आदि को मिलाकर तैयार किया जाता है. गुरुद्वारा ग्रंथी सरदार जसपाल सिंह ने एक से एक भजन प्रस्तुत कर माहौल को भक्तिमय बना दिया. कार्यक्रम में गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के संरक्षक खेमचंद बच्यानी, अध्यक्ष सरदार ताजेंद्र सिंह, सचिन सरदार बलबीर सिंह, प्रवक्ता सरदार हर्षप्रीत सिंह, कोषाध्यक्ष सरदार मंजीत सिंह छाबड़ा, उपसचिव रामेश सूरी का विशेष योगदान रहा. लखविंदर सिंह लक्खा को अल्पसंख्यक आयोग का उपाध्यक्ष बनाये जाने पर हर्ष गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के मीडिया प्रभारी सरदार हर्षप्रीत सिंह ने बिहार अल्पसंख्यक आयोग, बिहार सरकार में पटना गुरुद्वारा के उपाध्यक्ष सरदार लखविंदर सिंह लक्खा को उपाध्यक्ष बनाए जाने पर हर्ष व्यक्त किया. गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अन्य पदाधिकारी ने भी हर्ष जताया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है