सैडिस कंपाउंड क्रिकेट ग्राउंड में आयोजित अंतर्विभागीय क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में प्रमंडलीय आयुक्त इलेवन टीम विजेता बनी. स्वास्थ्य विभाग भागलपुर इलेवन के कप्तान डॉ राजू (प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी) द्वारा टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया गया. प्रशाखा पदाधिकारी अमन कुमार की कप्तानी में प्रमंडलीय आयुक्त इलेवन की टीम निर्धारित 16 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 157 रनों का स्कोर खड़ा किया. जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्वास्थ्य विभाग की टीम निर्धारित ओवरों में नौ विकेट खोकर 147 रनों पर सिमट गयी. इस रोमांचक मुकाबले में प्रमंडलीय आयुक्त इलेवन की टीम 10 रनों से विजयी हुई. अमन कुमार को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया. टूर्नामेंट में अपने घातक गेंदबाजी व बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन करनेवाले शिक्षा विभाग भागलपुर के शेखर आनंद को मैन ऑफ द सीरीज का खिताब दिया गया. सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी के लिए सहायक प्रशाखा पदाधिकारी (प्रमंडलीय आयुक्त इलेवन) अरुण कुमार, बल्लेबाजी में शेखर आनंद व क्षेत्ररक्षण में डॉ विप्लव राज स्वास्थ्य विभाग को खिताब से नवाजा गया. अतिथि के रूप में उपस्थित सदर एसडीओ अपर समाहर्ता व उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा सभी खिलाड़ियों के बीच पुरस्कार का वितरण किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है