25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur के लाल दिव्यांशु की सफलता से खेल प्रेमियों में खुशी

भागलपुर के दिव्यांशु की सफलता से खेलप्रेमी गदगद.

वरीय संवाददाता, भागलपुर

नाथनगर नूरपुर के दिव्यांशु कुमार राज की सफलता पर भागलपुर के खेल प्रेमियों में खुशी की लहर है. दिव्यांशु ने पटना में आयोजित 20वां नेशनल यूथ एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 100 मीटर दौड़ में तीसरा स्थान प्राप्त कर भागलपुर का नाम रोशन किया है. दिव्यांशु के कोच जितेंद्र मनी राकेश ने कहा कि दौड़ में अगर वह अपने पुराने टाइम को मेंटेन रख पाता, तो शायद परिणाम कुछ और ही होता. उन्होंने बताया कि दिव्यांशु ने लगातार तीन राष्ट्रीय प्रतियोगिता में मेडल प्राप्त किया है. इससे पहले भी 2023 में ऑल इंडिया जिला एथलेटिक्स में 60 मीटर में गोल्ड जीता था. जूनियर नेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप भुवनेश्वर में 60 मीटर दौड़ में राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया था.

दिव्यांशु कुमार राज ने सातवीं क्लास से ही दौड़ की शुरूआत की थी. इसके बाद प्रखंड, जिला व राज्य स्तर पर कई पदक जीते. वर्तमान में बिहार सरकार की तरफ से हैदराबाद में द्रोणाचार्य पुरस्कार से नवाजे गये एन रमेश से दौड़ का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहा है. कोच जितेंद्र मनी राकेश ने बताया कि एथलेटिक्स से काफी जुड़ाव रहा. दौड़ इवेंट उसे ज्यादा पसंद है. वह जिला व राज्य स्तर पर कई पदक जीत चुका है. बेहतर प्रदर्शन के लिए बिहार खेल प्राधिकरण ने उच्च प्रशिक्षण के हैदराबाद भेजा है. दिव्यांशु के पिता आदित्य कुमार शाहकुंड स्थित उच्च विद्यालय में शिक्षक है. जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव नसर आलम ने कहा कि दिव्यांशु कुमार राज अपने मेहनत के बल पर यहां तक पहुंचा है. एथलेटिक्स के प्रति जुनून है.

इस उपलब्धि पर मां अर्चना राठौर ने कहा कि दिव्यांशु अपनी मेहनत और लगन से ही यह संभव कर पाया है. वह लगातार सुबह व शाम कड़ी मेहनत करता है. सुनील कुमार, जय कृष्ण कुमार, सपना कुमारी, सन्नी कुमार, आशीष कुमार, सचिन कुमार आदि ने दिव्यांशु को बधाई दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel