श्रावणी मेला में सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करायी गयी है. शौचालय, पेयजल, ठहरने का व्यवस्था, सुरक्षा का इंतजाम किया गया है. डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने कहा कि जो भीड़ कांवरियों का पहला दिन देखने को मिला है. यह भीड़ और बढ़ने का अनुमान है. भीड़ के अनुसार सारी व्यवस्था की गयी है. मेला को सेक्टर में विभाजित किया गया है. सभी सेक्टर में मजिस्ट्रेट को प्रतिनियुक्ति किया गया है. होटल जांच के लिए फूड इंस्पेक्टर को लगाया गया है. श्रद्धालुओं को शुद्ध भोजन मिले, इसका अनुपालन कराया जायेगा. भोजनका रेट निर्धारण किया गया है. इसकी भी लगातार जांच की जायेगी. प्रत्येक दिन मेला व्यवस्था का जायजा लिया जायेगा. मेला उद्घाटन के बाद एसएसपी हृदयकांत ने बताया कि मेला में सुरक्षा के लिए सभी जरूरी कदम उठाये गये है. सभी चेकपोस्ट पर पुलिसकर्मी तैनात है. जिला के सीमा पर स्पेशल फोर्स तैनात किया गया है. पूरे मेला क्षेत्र में तीन लेयर में सुरक्षा है. संदिग्ध लोगों पर निगरानी ड्रोन और सीसीटीवी कैमरा से रखी जा रही है. कंट्रोल रूम से मॉनिटर किया जा रहा है. .एसएसपी ने अजगैवीनाथ मंदिर, घाट, नियंत्रण कक्ष ,पाकिंग स्थल, थाना परिसर का नियंत्रण कक्ष, सीसीटीवी कैमरा कक्ष सहित सभी प्रमुख स्थानों का निरीक्षण किया. मेला शुरू होने के बाद सभी सुरक्षा पॉइंट की जांच पड़ताल का दिशा निर्देश दिया .मेला क्षेत्र में किसी भी प्रकार का वाहनों का प्रवेश नहीं होगा, इसका पालन करना सुनिश्चित किया है.
भजन सम्राट अनूप जलोटा के भजन इतनी शक्ति हमें देना दाता …पर झूमे कांवरिया
श्रावणी मेला का उद्घाटन के बाद शुक्रवार देर शाम सांस्कृतिक कार्यक्रम में नमामि गंगे घाट पर भजन सम्राट अनूप जलोटा ने भजन से आनंदित कर दिया. भजन सम्राट मंच पर आते ही दर्शक व कांवरिया उत्साहित हो गये. भजन के स्वर से आनंदित होकर सभी झूमने लगे.उन्होने भजन की प्रस्तुति देते गायन किया. काशी बदला, अयोध्या बदला, अब मथुरा की बारी है,राम खड़े हैं लिए धनुष, अब वंशी बजने वाली है. इतनी शक्ति हमें देना दाता, राम हरि का जप ले बंदे आदि कई भजन की प्रस्तुति दी गयी. पर्यटन विभाग व बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम तथा जिला प्रशासन के सौजन्य से आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम एक माह तक चलेगा. कार्यक्रम में काफी भीड़ देखा गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है