भागलपुर जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने अपने कार्यालय कक्ष में खेलो इंडिया यूथ गेम्स की तैयारी को लेकर पदाधिकारियों के साथ गुरुवार को बैठक की. इसमें खिलाड़ियों के आगमन के अवसर पर उनके स्वागत, उनके आवासन, अवागमन के लिए वाहन, चिकित्सा, भोजन से संबंधित बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गयी. साथ ही प्रत्येक समिति को उनके दिये गये दायित्वों के संबंध में अब तक का फीडबैक लिया गया. प्रचार-प्रसार के संबंध में बताया गया कि अब तक 40 जगह पर फ्लेक्स होर्डिंग लगाये गये हैं. सैंडिस कंपाउंड के चारों तरफ कट आउट लगाये गये हैं. जिलाधिकारी ने कहा कि खेल मैदान में मीडिया के लिए इंटरेक्शन काउंटर बनाया जाये. भवन निर्माण के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि स्थानीय खिलाड़ियों द्वारा बैरिकेडिंग के खंभे को उखाड़ दिये जा रहे हैं. डीएम ने सदर एसडीओ को अपनी निगरानी में बैरिकेडिंग करवाने व इसे उखाड़ने वालों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. होटलों से यह जानकारी मांगने का निर्देश दिया कि वह चेक लिस्ट के अतिरिक्त कौन सी सुविधा मुहैया करवायेंगे. खिलाड़ियों के स्वागत के लिये लगाये जाने वाले वालंटियर की अच्छी तरह से ब्रीफिंग कर बताने कहा गया कि उन्हें कैसे स्वागत करना है? जिला कला संस्कृति पदाधिकारी को भागलपुर के दर्शनीय स्थलों का एक ब्रोशियर बनवा लेने का निर्देश दिया. यह खिलाड़ियों को उपलब्ध करवाया जायेगा. तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय, बिहार कृषि विश्वविद्यालय सहित भागलपुर के सभी महाविद्यालय को पत्र प्रेषित करने का निर्देश दिया गया. अपने विद्यार्थियों की सूची उपलब्ध करायेंगे, ताकि उनके लिए व्यवस्था की जा सके. मेडल वितरण समारोह में भागलपुर के सभी प्रतिष्ठित व्यक्तियों को आमंत्रण भेजने का निर्देश दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है