26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news डीएम ने श्रावणी मेला क्षेत्र का किया निरीक्षण, व्यवस्था से संतुष्ट दिखे कांवरिया

धांधी बेलारी, नमामि गंगे घाट, कृष्णगढ़ सहित संपूर्ण मेला क्षेत्र का निरीक्षण भागलपुर के डीएम ने किया

श्रावणी मेला में गुरुवार को धांधी बेलारी, नमामि गंगे घाट, कृष्णगढ़ सहित संपूर्ण मेला क्षेत्र का निरीक्षण भागलपुर के डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने संबंधित पदाधिकारियों के साथ किया. उन्होंने साफ-सफाई, शौचालय, पेयजल, बैरिकेडिंग, गोताखोर व्यवस्था एवं अन्य नागरिक सुविधाओं की स्थिति का गहन अवलोकन किया. धांधी बेलारी में अवस्थित स्थायी सरकारी धर्मशाला का निरीक्षण करते हुए वहां ठहरे कांवरियों से फीडबैक लिया. कांवरियों ने व्यवस्था पर संतोष जताते हुए साफ-सफाई और मूलभूत सुविधाओं की सराहना की. वह सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की प्रदर्शनी, पर्यटन विभाग के सूचना केंद्र और सूचना केंद्रों का निरीक्षण किया. वे खूब लाल महावीर महाविद्यालय परिसर में लगे पर्यटन विभाग के जर्मन हैंगर पहुंचे, जहां उन्होंने ठहरे कांवरियों से संवाद कर व्यवस्थाओं का फीडबैक लिया. अधिकतर कांवरियों ने कहा कि उन्हें जर्मन हैंगर की सुविधाएं अत्यंत लाभकारी लग रही हैं और उन्होंने प्रशासन को 10 में से 10 अंक दिये. मोबाइल चार्जिंग स्टेशन में 30 थ्री-पिन सॉकेट की व्यवस्था देख डीएम संतुष्ट दिखे. वीआइपी रूम का भी निरीक्षण किया, जहां एयर कंडीशनिंग सहित अन्य सुविधाएं मौजूद थी. डीएम ने जर्मन हैंगर में लॉकर व्यवस्था की आवश्यकता बतायी, ताकि कांवरिये अपने कीमती सामान को सुरक्षित रख सकें. नमामि गंगे घाट परगंगा जलस्तर का निरीक्षण किया. वहां जालीनुमा बैरिकेडिंग, नाव और मोटरबोट से गश्ती कर रहे गोताखोर व एसडीआरएफ टीम की व्यवस्था का जायजा लिया. घाट की सतह पर लगातार वाइपर से सफाई कराने के निर्देश नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को दिये. घाट पर लगे पंडितों की चौकियों की अव्यवस्था पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुएनिर्देश दिया कि चौकियां ऐसी लगनी चाहिए जिससे श्रद्धालु बाधित न हों. चौकी के नीचे की सफाई की जिम्मेदारी संबंधित पंडा को सौंपने की बात कही. निरीक्षण में डीएम ने घाट पर स्थित शौचालय, पेयजल, नियंत्रण कक्ष तथा सूचना केंद्र का भी निरीक्षण किया. मौके पर नप सुलतानगंज के सभापति राजकुमार गुड्डू, मेला दंडाधिकारी मिथिलेश प्रसाद सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी सदर विकास कुमार, संयुक्त निदेशक जनसंपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता, कार्यपालक पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार, स्थानीय बीडीओ, सीओ सहित कई अधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel