26.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भाई की संपत्ति नहीं हड़पना, विपत्ति में भाई ही काम आयेगा : स्वामी विनोदानंद

घाट ठाकुरबाड़ी में रामचरित मानस के 50वां स्वर्ण जयंती समारोह का आयोजन.

नवगछिया घाट ठाकुरबाड़ी में रामचरित मानस के 50वां स्वर्ण जयंती समारोह के दूसरे दिन राम कथा का आयोजन किया गया. कथावाचक स्वामी विनोदानंद सरस्वती ने भक्तों को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में श्रद्धा और विश्वास अत्यंत आवश्यक है. उन्होंने कहा कि पुत्र भले ही संकट के समय सहारा दे या न दे, भाई अवश्य साथ देता है. उन्होंने प्रयागराज को सभी तीर्थों का राजा बताते हुए कहा कि यह वह भूमि है, जहां महान यज्ञ हुए हैं और जहां गंगा स्नान से सभी पाप धुल जाते हैं. भक्तों को भावविभोर करने वाले भजनों की प्रस्तुति की गयी. पायोजी मैंने राम रतन धन पायो, भटकते फिरेंगे हम तो होके बावरे, जैसे भजनों पर श्रद्धालु झूम उठे. समारोह के अध्यक्ष दिनेश सर्राफ ने बताया कि यह नौ दिवसीय राम कथा सात अप्रैल तक चलेगा. प्रातः आठ बजे से दोपहर एक बजे तक पंडित चंदन झा के आचार्यत्व में 21 विद्वानों द्वारा नवाह परायण संगीतमय पाठ किया जा रहा है. इस भव्य आयोजन को सफल बनाने में शिव जायसवाल, दिनेश सर्राफ, बनवारी पंसारी, सरवन केडिया, अशोक केडिया, किशन यादुका, संतोष यादुका, संतोष भगत, अनिल चिरानिया, अनिल भगत, विनीत खेमका, कैलाश अग्रवाल, विशाल चिरानिया, जुगनू भगत, दयाराम चौधरी, किशन चिरानियां, शंकर चिरानियां की महत्वपूर्ण भूमिका रही. श्रद्धालुओं की अपार भीड़ और भक्ति भाव से ओतप्रोत वातावरण के साथ यह आयोजन ऐतिहासिक बनता जा रहा है.

जीवन में यदि हम सात्विकता चाहते हैं तो श्रीमद् भागवत की शरण में आना होगा : देवी रश्मि किशोरी

कहलगांव नंदलालपुर स्थित चैती दुर्गा मंदिर परिसर में आयोजित सात दिवसीय श्रीमद् भागवत महापुराण व विष्णु महायज्ञ के दूसरे दिन देवी रश्मि किशोरी ने कथा वाचन करते हुए बताया कि किस प्रकार से मनुष्य के जीवन में भक्ति प्रेम आस्था और विश्वास की दृढ़ता बढ़ती है. उन्होंने नारद भक्ति संवाद व धुंधकारी की कथा का विस्तृत रूप से वर्णन किया. उन्होंने कहा कि हम विषय व विकार में अंधे हैं. जीवन में यदि हम सात्विकता चाहते हैं, तो श्रीमद्भागवत की शरण में आना चाहिए. भागवत हमें सिखाती है कि ज्ञान, वैराग्य एवं भक्ति का संचार हमारे जीवन में कैसे आता है. भागवत हमें जीवन में किस प्रकार से अपने नियमों का पालन करते हुए भगवान की शरण में रहना चाहिए इसके बारे में बताती है. मौके पर आयोजन समिति की जिप सदस्या रिंकी सिन्हा, चीकू रघुवंशी, भावेशचंद्र सिन्हा, गौतम कुमार, मिथुन कुमार, मिथिलेश कुमार, सूरज जायसवाल ,दीपक कुमार, मोनू पांडे, अंजन राम सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण श्रद्धालु उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel