जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल-मायागंज, भागलपुर के शिशु रोग विभाग में गुरुवार को डॉक्टर्स मेंटरिंग प्रोग्राम का शुभारंभ हुआ. यह कार्यक्रम स्वास्थ्य विभाग एवं पब्लिक हेल्थ फाउंडेशन ऑफ इंडिया के सहयोग से किया गया. यह कार्यक्रम दो दिनों तक शिशुरोग विभाग एवं स्त्री रोग विभाग में चलेगा.
इस प्रशिक्षण में जेएलएनएमसीएच के शिशु रोग, स्त्री रोग एवं एनेस्थीसिया विभाग के विशेषज्ञ चिकित्सक भागलपुर एवं मुंगेर जिलों के मेडिकल ऑफिसर्स को नवीनतम चिकित्सा पद्धतियों की जानकारी दी. कार्यक्रम का उद्देश्य मातृ और शिशु मृत्यु दर में कमी लाना है. शिशु रोग विभागाध्यक्ष डॉ अंकुर प्रियदर्शी ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जिले के डॉक्टरों का ज्ञान अद्यतन कर उन्हें वर्तमान स्वास्थ्य चुनौतियों के लिए बेहतर तरीके से तैयार करना है. साथ ही जेएलएनएमसीएच की विशेषज्ञ टीम फील्ड विजिट कर यह मूल्यांकन भी करेगी कि प्रशिक्षण का प्रभाव क्षेत्र में कितना दिख रहा है. इस मौके पर डॉ अर्चना झा, डॉ शीला कुमारी, डॉ जितेंद्र प्रसाद सिंह, डॉ सतीश कुमार, डॉ गणेश, डॉ प्रमोद, पीएचएफआई के पदाधिकारी एवं भागलपुर-मुंगेर से आये चिकित्सक शामिल हुए. यह कार्यक्रम चिकित्सा सेवा की गुणवत्ता सुधारने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल मानी जा रही है.कोरोना को लेकर मायागंज अस्पताल प्रबंधन अलर्ट
एक बार फिर देश के विभिन्न हिस्सों में कोरोना का केस मिलने से स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है. इसे लेकर जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल प्रबंधन व सदर अस्पताल प्रबंधन ने लोगों के बीच अलर्ट जारी कर दिया. गुरुवार को मायागंज अस्पताल में मरीजों को मास्क पहनने की अनिवार्यता लागू कर दी. अधिकतर मरीज मास्क में नजर आये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है