रामनवमी पर नवगछिया के दर्जनों गांवों से रामभक्त नवादा के पंचमुखी बालाजी धाम पहुंचे. हजारों भक्तों ने अपनी श्रद्धा और भक्ति के साथ निशान के साथ शोभायात्रा में शामिल हुए. निशान शोभायात्रा नवादा स्थित पंचमुखी बालाजी धाम तक पहुंची, जहां भक्तों ने अपने निशान अर्पित किये. यह आयोजन चैती नवरात्र के नवमी तिथि के दूसरे दिन दशमी तिथि पर हुआ था. यात्रा में 30 हजार से अधिक पुरुषों, महिलाओं, युवाओं और बच्चों ने भाग लिया और पूरी निशान यात्रा से नवगछिया को भगवा रंग में रंग दिया.
नवगछिया के विभिन्न इलाकों से यह यात्रा शुरू हुई, जिसमें गोपाल गौशाला, सिंघिया मकंदपुर, मील टोला, नया टोला, तेतरी, पकरा, तुलसीपुर, जमुनिया सहित एक दर्जनों गांवों से भक्त शामिल हुए. प्रत्येक स्थान से भक्तों ने श्रद्धा और आस्था के साथ अपनी यात्रा शुरू की, जो अंत में पंचमुखी बालाजी धाम में पहुंची. यात्रा के दौरान जय श्रीराम के उद्घोष से पूरे नगर का वातावरण भक्तिमय हो गया. कार्यक्रम में सुरक्षा व्यवस्था के लिए प्रशासन ने कड़े इंतजाम किये थे. इस भव्य आयोजन में एसडीओ ऋतुराज प्रताप सिंह, एसडीपीओ ओम प्रकाश, नवगछिया थानाध्यक्ष रवि शंकर, महिला थानाध्यक्ष और अन्य कई थानों की पुलिस के साथ सैफ के जवान तैनात थे.यात्रा में आकर्षक झांकियां
निशान शोभायात्रा में विभिन्न प्रकार की झांकियां प्रदर्शित की गयी. राम, सीता, हनुमान और भोलेनाथ की झांकियां यात्रा में शामिल थी. जो भक्तों के लिए एक अद्भुत दृश्य प्रस्तुत कर रही थीं. दुर्गा वाहिनी नवगछिया की ओर से तैयार की गयी 108 लड़कियां जो झांसी की रानी के रूप में सजी हुई थी ने यात्रा की शोभा को दोगुना कर दिया. कई महिला भक्त अपने वाहन, बुलेट और बुलडोजर से यात्रा में शामिल हुईं, जिससे यह यात्रा और भव्य और मनमोहक बन गयी.महाप्रसाद और श्रद्धालुओं की सेवा
यात्रा के समापन पर लगभग 50,000 भक्तों के लिए महाप्रसाद का आयोजन किया गया था. श्रद्धालुओं को नगर के विभिन्न स्थानों पर जल, शरबत, नींबू पानी, फल और चॉकलेट की सेवा दी गयी. नवगछिया बाजार और स्टेशन रोड की सजावट ने यात्रा के अनुभव को और यादगार बना दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है