मायागंज अस्पताल (जेएलएनएमसीएच) के नये अधीक्षक डाॅ अविलेश कुमार व मेडिसिन विभाग के हेड डॉ राजकमल चौधरी ने सोमवार को योगदान ग्रहण किया. अधीक्षक कार्यालय में डॉ अविलेश ने अपना पदभार पूर्व अधीक्षक डॉ हेमशंकर शर्मा से लिया. प्रभार लेने के बाद अधीक्षक ने कहा कि हमारी प्राथमिकता में मरीजाें का बेहतर इलाज करना शामिल है. डॉ हेमशंकर को मेडिकल कॉलेज का प्राचार्य बनाया गया है. पूर्व प्राचार्य डॉ केके सिन्हा के निधन के बाद उन्हें प्राचार्य बनाया गया. इस अवसर पर पीएमआर विभाग के हेड डाॅ मणिभूषण सिन्हा, गायनी विभाग की डाॅ सीमा सिंह, हाॅस्पिटल मैनेजर सुनील कुमार गुप्ता व अन्य कर्मी शामिल हुए. इस प्रक्रिया के बाद नये अधीक्षक ने सभी विभाग के एचओडी के साथ बैठक की. वहीं अस्पताल में मरीजों को दी जा रही सुविधाओं की समीक्षा कर कई निर्देश दिये. डॉ राजकमल बने मेडिसिन विभाग के हेड…. फोटो सिटी में डॉ राजकमल नामक इधर, मायागंज अस्पताल के मेडिसिन विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर डॉ राजकमल चौधरी ने एचओडी पद का पदभार ग्रहण किया. पूर्व हेड डॉ अविलेश कुमार ने डॉ चौधरी को प्रभार दिया. इस आशय का पत्र जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ हेमशंकर शर्मा ने सोमवार की सुबह में जारी किया. इस अवसर पर मेडिसिन विभाग में डॉ ओबेद अली, डॉ आनंद सिन्हा, डॉ अशोक कुमार सिंह, डॉ राजीव सिन्हा ने नये हेड को बुके देकर स्वागत किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है