कहलगांव एसएसवी महाविद्यालय कहलगांव में राष्ट्रीय सेवा योजना के डॉ अजय कुमार एवं उमा शंकर पासवान के नेतृत्व में डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती मनायी गयी. डॉ आंबेडकर की तस्वीर पर महाविद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मियों व एनएसएस के स्वयंसेवकों ने पुष्प अर्पित किया. प्रभारी प्राचार्य डॉ मिहिर मोहन मिश्र सुमन ने कि डॉ भीमराव आंबेडकर मानववाद के समर्थक थे. मौके पर महाविद्यालय के शिक्षक तथा छात्र-छात्राएं मौजूद थे. प्रखंड जदयू कार्यालय में भी जयंती मनायी गयी. मौके पर इं सुभानंद मुकेश, शहबाज आलम मुन्ना सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं मौजूद थे. प्रखंड कांग्रेस भवन में राजेन्द्र प्रसाद की अध्यक्षता में जयंती मनायी गयी. मौके पर प्रवीण कुमार राणा, मनोज कुमार झा, मनोज कुमार चौधरी, सुजीत कुमार मिश्रा, पंकज कुमार तांती, नागेंद्र मंडल, दशरथ पासवान, सचिन कुमार गुप्ता, डॉ मुकेश मिश्रा, संजय मंडल, मो रसिक, विष्णु मंडल ने तैल चित्र पर पुष्प अर्पित किया. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कहलगांव इकाई ने जयंती धूमधाम से मनायी. बच्चों में भाषण प्रतियोगिता करायी गयी. मौके पर आशिक कुमार, प्रियांशु कुमार, सौरभ श्रीवास्तव व कार्यकर्ता उपस्थित थे.
शिक्षित बनो, संगठित रहो, संघर्ष करो
जगदीशपुरआंबेडकर जयंती पर सोमवार को जगदीशपुर प्रखंड कार्यालय में स्थापित डाॅ भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण पूर्व सांसद सह धोरैया विधायक भूदेव चौधरी ने किया. मौके पर धोरैया विधायक ने डाॅ आंबेडकर के विचार समानता के बिना न्याय असंभव है को दोहराया. अनावरण के मौके पर पूर्व मुखिया व सामाजिक कार्यकर्ता घनश्याम मंडल, मुखिया संघ के जिला उपाध्यक्ष अजय राय, प्रमुख गुड़िया देवी, उप प्रमुख मोतीलाल रजक, शंकर पासवान, शिक्षिका फूलकुमारी मौजूद थी.आंबेडकर के बताये मार्ग पर चलने का लिया संकल्प
सुलतानगंज राजद नगर अध्यक्ष मो अफरोज आलम की अध्यक्षता में जयंती मनायी गयी. पुष्प अर्पित कर नमन करते हुए उनके बताये मार्गो पर चलने का संकल्प लिया.मौके पर फणींद्र चौधरी, अरविंद यादव, विवेकानंद यादव, नटबिहारी मंडल, मो इजराइल, अजीत कुमार, विपिन मंडल, विभूति कुमार, विनोद कुमार मौजूद थे. पिलदौरी टोला में जयंती मनायी. केक काट कर तैल चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित किया. नवादा पंचायत के गंगटी पोखर और मिरहट्टी पंचायत के रविदास टोला तथा तिलकपुर पंचायत के रविदास टोला में जयंती मनायी गयी. मुख्य अतिथि जनसंसद संरक्षक अजीत कुमार व रामानंद पासवान मौजूद थेडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है