सुलतानगंज में दीन हितैषिणी संस्था सह सार्वजनिक होमियोपैथिक दातव्य चिकित्सालय घाट रोड में होमियोपैथी के जनक डॉ हैनीमैन का जयंती मनायी गयी. हैनीमैन की तस्वीर पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित करा नमन किया. कार्यक्रम में डॉक्टरों ने अपने विचार व्यक्त कर होमियोपैथी के जनक पर विस्तार से प्रकाश डाला. मौके पर मनोज जादुका, डॉ अजय मिश्रा, डॉ रामकुमार गुप्ता, डॉ दीपनारायण चौधरी, डॉ रामकृष्ण झा, डॉ अजीत कुमार, डॉ रामकृष्ण झा, किरण कुमारी मौजूद थी.
फोर व्हीलर से 102 लीटर देसी शराब बरामदसुलतानगंज बाथ थाना क्षेत्र पनसल्ला से एक कार से पुलिस ने भारी मात्रा में देसी शराब बरामद की है. मौके पर से वाहन चालक फरार हो गया. बाथ थानाध्यक्ष केके झा ने बताया कि चेकिंग के दौरान फोर व्हीलर से पनसल्ला समीप 102 लीटर देसी शराब बरामद की गयी है. वाहन से सभी भाग गये. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.श्रावणी मेला के पूर्व सड़क पूरा करने को भेजा पत्र
श्रावणी मेला के पूर्व एनएच सड़क का काम पूरा करने को लेकर नप ईओ मृत्युंजय कुमार ने कार्यपालक अभियंता एनएच-80 भागलपुर को पत्र भेजा है. 10 जुलाई से मेला शुरू होने के पूर्व शहर के सड़क के दोनों किनारे नाला व पथ निर्माण कार्य पूर्ण करने का अनुरोध किया है. क्षतिग्रस्त पेयजल पाइप की मरम्मत कराने सहित अबजूगंज चौक से कृष्णगढ़ मोड़ तक शहर के मुख्य मार्ग में काम समय से पूर्व पूरा करने की बात कही है, जिससे कांवरिया को कोई परेशानी नहीं हो.कार्यपालक अभियंता बुडको को भेजा पत्र
शहर के लोगों को गंदा पानी नहीं मिले इसको लेकर नप ईओ ने परियोजना निदेशक, कार्यपालक अभियंता बुडको भागलपुर व बांका को पत्र भेजा है. नगर परिषद क्षेत्र के कई वार्ड में पेयजलापूर्ति पाइप में लीकेज के कारण अशुद्ध पेयजलापूर्ति हो रही है. ब्लॉक परिसर स्थित जलमीनार से जलापूर्ति में वार्ड 4, 5, 6, 7 में जा रहे पेयजल में लीकेज की मरम्मत, अशुद्ध पेयजल पर रोक, पंप चालक की मनमानी से निजात दिलाने को लेकर पत्राचार किया है, जिससे लोगों को होने वाली समस्या से अविलंब निजात मिल सके.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है