भागलपुर की पूर्व उपमहापौर डॉ प्रीति शेखर ने बुधवार को नवगछिया स्थित आरएन पैलेस में प्रेसवार्ता में केंद्र सरकार की 11 वर्षों की उपलब्धियों का खाका पेश किया. उन्होंने कहा कि विकसित भारत की ओर अग्रसर देश आज जिस आत्मविश्वास से भरा नजर आ रहा है, उसकी नींव बीते 11 वर्षों की मोदी सरकार के कार्यों में छिपी है. उन्होंने कहा कि गरीबी रेखा से बाहर निकले 27 करोड़ लोग, आयुष्मान भारत से मुफ्त इलाज की सुविधा है. मेक इन इंडिया के बल पर भारत अब निर्यात में लीडर की भूमिका में है. सीधे लाभ अंतरण से योजनाओं का लाभ सीधे लाभार्थियों को, महिलाओं को मिला 33 फीसदी आरक्षण. धारा 370, तीन तलाक, जीएसटी, वक्फ बिल जैसे ऐतिहासिक निर्णय. उन्होंने जोर देकर कहा कि भारत अब दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत वैश्विक मंच पर आत्मनिर्भरता और नेतृत्व का प्रतीक बन चुका है. मौके पर भाजपा नवगछिया संगठन के जिलाध्यक्ष मुक्तिनाथ सिंह निषाद, मुकेश राणा, अजित चौधरी, किशोर झा, कौशल जायसवाल, अनीष यादव, रंजीत झा, गीता देवी, अजय गुप्ता समेत पार्टी के कई पदाधिकारी उपस्थित थे.
अतिक्रमणकारियों पर चला प्रशासन का बुलडोजर, कच्चा-पक्का दो दर्जन घरों को तोड़ा
बुद्धूचक थाना क्षेत्र अंतर्गत बारोहिया चौक एवं दुर्गा मंदिर रोड में सड़क पर अतिक्रमण कर बनाये गये दो दर्जन घरों पर गुरुवार को प्रशासन का बुलडोजर चला. एक व्यक्ति द्वारा तीन साल पूर्व हाईकोर्ट में रिट याचिका दायर की गयी थी. एमजेसी होने के बाद अतिक्रमण मुक्त करने को लेकर कोर्ट से आदेश जारी हुआ है. अंचल के द्वारा अतिक्रमण हटाने की नोटिस दिये जाने के बाद भी अतिक्रमणकारियों के द्वारा अतिक्रमण नहीं हटाया गया था. सीओ सुप्रिया की अगुआई में थानाध्यक्ष एवं पुलिस बल की मौजूदगी में दो जून को अतिक्रमण मुक्ति अभियान शुरू किया गया था.जिसमें पांच घरों को तोड़ा गया था. कुछ लोगों ने स्वयं से घरों को हटाने के लिए समय की मांग की थी. गुरुवार को बचे दो दर्जन घरों पर अतिक्रमण मुक्ति अभियान चलाया गया. सभी घरों के कच्चा-पक्का मकान को बुलडोजर द्वारा तोड़ दिया गया है.अंचल अधिकारी सुप्रिया ने बताया कि अतिक्रमण का मामला 3 साल से लंबित था.जिसे आज अतिक्रमण मुक्त कर पूरा कर लिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है