– नागरिक विकास समिति (दक्षिण क्षेत्र ) के कार्यकारिणी का गठन, राकेश केसरी बने सचिव
वरीय संवाददाता, भागलपुर
नागरिक विकास समिति-दक्षिण क्षेत्र की ओर से सर्वसम्मति से कार्यकारिणी समिति का गठन किया गया. अध्यक्ष कृष्णा साह ने अध्यक्षता की. राकेश रंजन केसरी को सचिव पद का प्रभार दिया गया, तो डॉ सविता साह, मो इम्तियाज अहमद, कौशल किशोर ठाकुर को उपाध्यक्ष बनाया गया. इससे पहले 30 मार्च को कृष्णा साह नागरिक विकास समिति (दक्षिणी क्षेत्र ) का तीसरी बार अध्यक्ष चुनी गयी थीं.कृष्णा शाह ने कहा मुझे पूरी उम्मीद है कि राकेश रंजन केसरी के सचिव बनने पर संस्था को बल मिलेगा और वह हमेशा संस्था को आगे बढ़ाने और उसके हित में कार्य करेंगे. दीपक सिंह सहसचिव, रेखा कुमारी सांस्कृतिक सचिव, सुमन आनंद सांस्कृतिक सहसचिव, तरूण कुमार सिन्हा संगठन सचिव, गोपाल मंडल सह संगठन सचिव, कोषाध्यक्ष रजनीश कुमार, विनोद पंडित पर्यावरण सचिव, पर्यावरण सह सचिव शंभु सिंह, सद्भावना सचिव माहताब आलम, सद्भावना सहसचिव जसविंदर सिंह, स्वास्थ्श्य सचिव डॉ सविता साह, स्वास्थ्य सह सचिव राजेश कुमार चुने गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है