21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news भीरखुर्द के वार्ड पांच व छह में पेयजल संकट, ग्रामीण परेशान

सुलतानगंज भीरखुर्द पंचायत में वार्ड पांच व छह में एक साल से जलापूर्ति ठप है. पानी के सुचारू रूप से आपूर्ति के लिए ग्रामीणों ने अधिकारियों को कई बार आवेदन दिया, लेकिन समस्या बरकरार है.

सुलतानगंज भीरखुर्द पंचायत में वार्ड पांच व छह में एक साल से जलापूर्ति ठप है. पानी के सुचारू रूप से आपूर्ति के लिए ग्रामीणों ने अधिकारियों को कई बार आवेदन दिया, लेकिन समस्या बरकरार है. दोनों वार्डों में पुराने जलमीनार का पानी नहीं पहुंच पाता है. पानी की किल्लत से कई शादियां स्थगित कर दी जाती है या दूसरे जगह जाकर लोग करते हैं. ग्रामीण शिवम कुमार, शेखर सुमन, मनोज कुमार ने बताया कि पानी के लिए हाहाकार मचा है. गांव का कुआं सूख गया है. चापाकल खराब है. पुराने जलमीनार की क्षमता काफी कम है. दोनों वार्ड गांव के अंतिम छोर पर है, वहां पानी नहीं पहुंचता है. पीएचईडी के जेई ने बताया कि पुराना जलमीनार के मोटर की क्षमता बढ़ायी गयी, लेकिन अधिक दूरी से पानी नहीं पहुंच रहा है. वार्ड संख्या पांच व छह के लिए नया बोरिंग कराया गया है. पाइपलाइन बिछाने का कार्य हो रहा है. संवेदक को तेजी से काम पूरा करने का निर्देश दिया गया है.

फांसी के फंदे पर लटकी महिला, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम में भेजा

पीरपैंती बाबुपुर गांव में एक महिला के फांसी लगाने का मामला सामने आया है.परिजनों ने इसकी सूचना तत्काल ईशीपुर थाना पुलिस को दी. थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना गुरुवार देर रात की है. महिला के पिता मो जलाल ने ईशीपुर थाना में आवेदन देकर कहा है कि अपनी पुत्री तमन्ना खातून की शादी मुस्लिम रीति रिवाज से बाबूपुर के मो फैयाज से की थी. उन्होंने मो फैयाज व उनके परिजनों पर आरोप लगाया है कि इनलोगों ने पुत्री से मारपीट कर घर से निकाल दिया, मुझे शक है कि पुत्री तमन्ना खातून की हत्या फंदा लगा कर मेरे दामाद एवं उनके परिजनों ने की है. थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि प्राथमिक दर्ज कर ली गयी है. ईशीपुर थाना पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है, शीघ्र मामले का खुलासा किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel