सन्हौला-घोघा मुख्य सड़क एसएच-84 पर ख़िरीडार के आगे ज़ख बाबा स्थान पर गुरुवार को ट्रक और मिनी हाइवा के आमने-सामने की टक्कर में चालक ओर उप चालक गंभीर रूप से घायल हो गये है. दोनों जख्मी को सन्हौला अस्पताल में भर्ती कराया गया. दोनों की हालत गंभीर देख मायागंज भागलपुर रेफर किया गया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया की मिनी हाइवा सन्हौला से घोघा की ओर जा रहे ट्रक को सामने की टक्कर मार दिया. मिनी हाईवा के सामने का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और अंदर धंस गया. चालक के सामने का हिस्सा इस कदर क्षतिग्रस्त हो गया कि चालक और उप चालक दोनों गाड़ी में ही फंस गये. काफी मशक्कत के बाद चालक पीरपैंती के परसबन्ना के रामबिलास पासवान (22) व उप चालक मिर्जाचौकी पकड़िया का खलासी ओम प्रकाश पोद्दार (30) को गाड़ी के बगल के हिस्से से बाहर निकाला. चालक और खलासी दोनों का दाहिना पैर टूट गया.
अनियंत्रित ऑटो पलटा, कई घायल
यात्रियों से भरी सीएनजी ऑटो पलटने से पांच लोग घायल हो गये. एचपी गैस गोदाम के पास घटना घटी. गंभीर रूप से घायल तीन को भागलपुर मायागंज रेफर कर दिया गया. देर शाम 6:00 बजे ट्रेन से उतर कर घर जाने के क्रम में ऑटो चालक गाड़ी पर नियंत्रण खो बैठा और ऑटो पलट गया. पुलिस ने ऑटो जब्त कर लिया है. घायलों में अशोक तांती (35), पल्लवी कुमारी बाराहाट (20), वंदना कुमारी और मानसी कुमारी दोनों बहन पचरुखी पिता बृज बिहारी तिवारी गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में पल्लवी का हाथ टूटा गया व माथे पर चोट है. सूचना पर 112 टीम पहुंची. घायलों को पीरपैंती रेफरल अस्पताल लाया गया. डॉक्टर विभा कुमारी ने पीड़ितों का इलाज किया.टेंपो और ठेला के बीच हुई भिड़ंत दो घायलकहलगांव शिवनारायणपुर थाना क्षेत्र के एनएच-80 पर शिवनारायणपुर बाजार में गुरुवार को एक अनियंत्रित टेंपो ने ठेला समेत खड़े एक अन्य चार पहिया वाहन को धक्का मार क्षतिग्रस्त कर दिया. टेंपो चालक और ठेला चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गये. टेंपो चालक बुद्धू चक थाना क्षेत्र के सुब्बानगर गांव का मत्तो यादव और ठेला चालक रमजानीपुर गांव के सुनील यादव घायल हो गये हैं. सूचना पर पहुंची शिवनारायणपुर थाना की पुलिस ने दोनों घायलों को कहलगांव अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया है. थानाध्यक्ष राजेश कुमार यादव ने बताया कि टेंपो और ठेला को जब्त कर लिया गया है. वहीं कहलगांव थाना क्षेत्र के लालपुर गांव की किरण देवी घायल का उपचार अनुमंडल अस्पताल में चल रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है