25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. ड्रोन कैमरे से रामनवमी शोभायात्रा पर नजर, तलवार-भाला भांजने पर होगी कार्रवाई

रामनवमी शोभायात्रा को लेकर पुलिस की तैयारी.

भागलपुर पर पुलिस मुख्यालय तक की नजर, दो कंपनी पारा मिलिट्री की हुई प्रतिनियुक्ति

– साेशल मीडिया पर भी आपत्तिजनक व भड़काऊ पोस्ट डालने पर होगी कार्रवाई, विशेष टीम कर रही निगरानी

– शोभायात्रा के लिए निर्गत लाइसेंस के नियमों का कराया जायेगा सख्ती से अनुपालन, उल्लंघन पर दर्ज होगी प्राथमिकी

संवाददाता, भागलपुर

रामनवमी के अवसर पर भागलपुर में दर्जन भर से अधिक शोभायात्रा का आयोजन होगा. इस दौरान विधि व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए पुलिस ने ठोस तैयारी की है. इसको लेकर जिला प्रशासन ने समितियाें सहित प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारियों के लिए एसओपी जारी की है. वहीं एसओपी का ठीक तरीके से क्रियान्वन कराने के लिए भागलपुर पुलिस ने भी तैयारी पूरी कर ली है. शोभायात्रा रूट पर चप्पे-चप्पे पर नजर रखने के लिए जहां आइट्रिपलसी के कैमरों के साथ ड्रोन कैमरे की भी मदद ली जायेगी. कैमरे शोभायात्रा के दौरान जुलूस और आसपास चल रही गतिविधि का लाइव प्रसारण के साथ उसे रिकॉर्ड भी करेगा. वहीं जुलूस में शामिल लोगों के द्वारा किसी भी तरह का शस्त्र प्रदर्शन नहीं किया जायेगा. तलवार-भाला लेकर चलने वालों और भांजने वालों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

सांप्रदायिक दृष्टिकोण से अतिसंवेदनशील जिला होने की वजह से भागलपुर में रामनवमी को लेकर पुलिस मुख्यालय तक की नजर है. मुख्यालय की ओर से दो कंपनी पारा मिलिट्री फोर्स की तैनाती की गयी है. मिलिट्री के जवान 5 व 6 अप्रैल को निकलने वाली शोभायात्रा जुलूस के साथ चलेगी. इसके अलावा पारा मिलिट्री की एक टीम को शहर में भ्रमणशील भी रखा जायेगा. जोकि शहर के संवेदनशील स्थानों, प्रमुख चौक-चौराहों, इलाकों पर विशेष नजर रखेगी. रामनवमी को लेकर निकलने वाले जुलूस की मॉनिटरिंग खुद सीनियर एसपी करेंगे.

सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों, डीएसपी और अंचल पुलिस निरीक्षकों को शहर में भ्रमणशील रहने का निर्देश दिया गया है. वहीं थानों की टीम को विशेष सतर्कता बरतने, निरोधात्मक और सुरक्षात्मक कार्रवाई करने और ज्यादा से ज्यादा सूचनाओं का संकलन करने का निर्देश दिया गया है. जिला प्रशासन की ओर से सभी रामनवमी शोभायात्रा निकालने वाली समितियों को लाइसेंस निर्गत किया गया है. जिसमें पारंपरिक रूटों पर जुलूस को ले जाने की अनुमति दी गयी है. लाइसेंस नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई और केस दर्ज करने तक की बात कही गयी है.

कोट :

रामनवमी शोभायात्रा में ड्रोन कैमरे से निगरानी की जाएगी. तलवार-भाला सहित अन्य शस्त्र को जुलूस में लाने पर प्रतिबंध लगाया गया है. डीजे पर भी रोक लगायी गयी है. अश्लील-दोहरे अर्थ वाले और भड़काऊ गाने को बजाने पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. मिलिट्री फोर्स के साथ सीआइएटी और दंगा नियंत्रण पार्टी भी एक्टिव रहेंगे. वरीय से लेकर कनीय रैंक के पुलिस पदाधिकारियों और कर्मियों को रामनवमी के दौरान जारी की गयी एसओपी का पूरी तरह से पालन करने का निर्देश दिया गया है.

– हृदय कांत , सीनियर एसपी, भागलपुर.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel