भागलपुर के घंटाघर चौक पर रविवार को उस वक्त अफरातफरी मच गयी जब नशे में धुत तीन बाइक सवार युवकों ने एक भाई-बहन की बुरी तरह पिटाई कर दी. पीड़िता को एग्जाम दिलाने स्टेशन ले जा रहा उसका भाई बाइक चला रहा था. तभी इन युवकों ने जानबूझकर उनकी बाइक में टक्कर मार दी. गिरने के बाद विरोध करने पर तीनों युवकों ने भाई-बहन को पीटना शुरू कर दिया. घटना के दौरान बीच बचाव में उतरे स्थानीय दुकानदारों को भी युवकों ने बेल्ट से पीट दिया. कई दुकानदार घायल हो गए. मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत जोगसर थाना को सूचना दी. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पीड़ित भाई-बहन समेत नशे में धुत तीनों युवकों को हिरासत में लिया और थाने ले आयी. मारपीट कर रहे युवकों में से एक खुद को तिलकामांझी थाना में पदस्थ एक दरोगा का बेटा बता रहा था. इस घटना के कारण छात्रा की ट्रेन छूट गयी.
जमीन विवाद में मारपीट, राजद जिलाध्यक्ष के भाई सहित एक दर्जन जख्मी
रविवार को मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के मनोहरपुर गांव में जमीन विवाद में हिंसक झड़प हुई. दोनों तरफ के लगभग एक दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गए. घटना की सूचना पर मधुसूदनपुर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया. घायलों को इलाज के लिए नाथनगर रेफरल अस्पताल भेजा गया. घटना में सरदारपुर गांव निवासी राजद जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर यादव के भाई रामजी यादव भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं. जमीन कब्जाने का आरोप जिलाध्यक्ष पर लगा है. विवाद जिलाध्यक्ष के भाई और उसी गांव के सीताराम यादव के बीच हुआ. उक्त जमीन पर गांव व आसपास के युवा पुलिस में बहाली में जाने के लिए प्रैक्टिस करते हैं. एक पक्ष के सीताराम यादव व अन्य लोगों ने बताया कि मनोहरपुर बायपास मोड़ स्थित जमीन पर फौज, बिहार पुलिस, होमगार्ड सहित अन्य खेल-कूद का आयोजन होता रहा है लेकिन उक्त जमीन पर बीते शनिवार को राजद जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर यादव व उनके भाइयों ने जेसीबी चलवा दिया. सरदारपुर के सोनू, बुलबुल, जितेंद्र यादव, राकेश यादव सहित अन्य ने बताया कि चंद्रशेखर यादव और उसके भाई सहित अन्य ने उस जमीन पर जबरन जेसीबी चला कर मैदान को बर्बाद कर दिया. जबकि, हमलोगों ने आग्रह भी किया कि 17 मई को होमगार्ड की बहाली है. तब तक युवाओं को वहां तैयारी करने दिया जाए. जिलाध्यक्ष के भाइयों पर सीताराम यादव के पुत्र प्रियश कुमार के घर में घुस कर मारपीट करने का भी आरोप है. वहीं, राजद जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर यादव ने कहा कि वह जमीन उनकी भाभी के नाम पर है. बड़े भाई राजकिशोर यादव गंभीर बीमारी से ग्रसित हैं. उनके इलाज के लिए भतीजा व भाई सब उस जमीन की साफ-सफाई कराने गये थे. गांव का प्रियेश यादव सहित अन्य ने मारपीट की. उन पर अवैध रूप से जमीन कब्जा करने और मारपीट का आरोप बेबुनियाद है. मधुसूदनपुर थानाध्यक्ष सफदर अली ने कहा कि जमीन विवाद को लेकर मारपीट हुई है. आठ लोग जख्मी हुए हैं. बेहतर इलाज के लिए सभी को मायागंज भेजा गया है. दोनों ओर से आवेदन मिला है, जांच की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है